Header Ads

हथियार तथा कारतूस बरामद, पुलिस को देख कर भागा व्यक्ति ..

बताया कि शुक्रवार की रात सिकरौल थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर गांव में अपराधियों को पकड़ने के लिए गयी थी. इसी बीच अपने घर के बाहर सोये जनार्दन चौधरी पुलिस को देखते ही भागने लगे
प्रतीकात्मक तस्वीर


- सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर का है मामला.

- छापेमारी करने के लिए पहुंची थी पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना की पुलिस ने पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर एक देशी राइफल और एक गोली बरामद किया है. वहीं पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सिकरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात सिकरौल थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर गांव में अपराधियों को पकड़ने के लिए गयी थी. इसी बीच अपने घर के बाहर सोये जनार्दन चौधरी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस को उन पर शक हुआ. पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे. पुलिस ने जब उसके बिस्तर की तलाशी ली तो उसके बिस्तर से एक देशी राइफल और एक गोली बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है. साथ ही उसकी कुंडली खंगाली जा रही है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.









No comments