इसके बाद एसपी ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर डीआईयू और औद्योगिक थाना की पुलिस को निर्देश दिया. इसके बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इसकी जानकारी लेने के लिए नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को फोन किया तो पता चला कि अजय कुमार थाने पर नहीं है
- होटल से दूसरे व्यक्ति कंधों का सहारा लेकर निकल रहे थे अवर निरीक्षक, कैमरे को देखकर मुंह छिपाया
- एसपी ने किया निलंबित कहा, ऐसे नहीं चलेगा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शराब पीने की तस्वीर वायरल होने पर एक सहायक अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि 27 जून की शाम एसपी को सूचना मिली कि सहायक अवर निरीक्षक अजय पांडेय शराब पी रहे हैं. साथ ही उनकी शराब पीकर लड़खड़ाते हुए होटल से निकलने की एसपी को मिली गई. इसके बाद एसपी ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर डीआईयू और औद्योगिक थाना की पुलिस को निर्देश दिया. इसके बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इसकी जानकारी लेने के लिए नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को फोन किया तो पता चला कि अजय कुमार थाने पर नहीं है. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सतीश कुमार को निर्देशित किया. जब एसडीपीओ ने अजय पांडेय को फोन किया तो उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब है. वह आने में असमर्थ हैं. जब वह नहीं आए तो उनकी खोजबीन पुलिस ने करनी शुरु की, लेकिन वह हाथ नहीं लगे. इसके बाद एसपी ने उनके बारे में पता लगाया तो पता चला कि वह यूपी में एक होटल में शराब पी रहे थे. जहां से निकलते समय किसी ने उनकी तस्वीर खींच ली. हालांकि, इस दौरान वह अपना मुंह छुपाते नजर आए. इसकी सूचना मिलते ही एसपी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ने बताया कि शराब पीकर लड़खड़ाने की फोटो वायरल होने के बाद सहायक अवर निरीक्षक अजय पांडेय को सस्पेंड किया गया है. मामले की जांच चल रही है.
Post a Comment