ईद मुबारक: अकीदतमंदो ने मांगी अमन-चैन की दुआ, सांसद-विधायक ने दी ईद की बधाई ..
भीड़ इतनी बढ़ी कि सड़क पर भी टेन्ट लगाना पड़ा, जिसके बाद नमाज आरम्भ हुआ और नमाज समाप्त होने के साथ ही सब एक-दूसरे को गले मिलकर बधाईयां देने लगे. मौके पर छोटे बच्चे भी रंग-बिरंगे परिधान पहन कर मस्जिद में पहुँचे हुए थे.
- अकीदतमंदो ने अता की नमाज, मस्जिदों में रही खासी भीड़.
- रंग बिरंगे परिधानों में नजर आए छोटे बच्चे, चेहरे पर दिखी ईद की खुशियां.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को ईद के मौके पर नगर के मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद में नमाज को लेकर सुबह के 8.00 बजे से मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचने लगे थे, देखते ही देखते पूरा मस्जिद परिसर उजले कुर्ता पैजामा पहने हुए अकीदतमंदों से पट सा गया. भीड़ इतनी बढ़ी कि सड़क पर भी टेन्ट लगाना पड़ा, जिसके बाद नमाज आरम्भ हुआ और नमाज समाप्त होने के साथ ही सब एक-दूसरे को गले मिलकर बधाईयां देने लगे. मौके पर छोटे बच्चे भी रंग-बिरंगे परिधान पहन कर मस्जिद में पहुँचे हुए थे.
नगर के कचहरी मस्जिद, जुलफजल मस्जिद, कोईरपुरवा कब्रिस्तान स्थित मस्जिद, गजाधरगंज मस्जिद, नया बजार मस्जिद के अलावे सारीमपुर स्थित ईदगाह में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली. वहीं नगर मेन रोड स्थित मस्जिद के पास राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुसलमान भाईयों को गले मिलकर बाधाईयां दी. नमाज के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. माॅडल थाना से मेन रोड में सुबह 7 बजे के बाद से ही बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. बड़ी मस्जिद के पास एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी रेडक्रॉस के राज्य उपाध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल के साथ पुलिस बल तैनात थे. उधर सांसद अश्विनी कुमार चौबे एवं विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सभी को ईद की हार्दिक बधाई दी है.
Post a Comment