ईद में पेश की गई कौमी एकता की मिसाल, जेल में भी कैदियों ने बांटी ईद की खुशियां ..
विभिन्न लोगों ने लोगों ने मुस्लिम टोपी पहनकर यह बताया कि भारत में रहने वाले लोगों को सभी धर्मों से एक समान प्रेम है. संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि ईद के अवसर पर हमने आज यह संदेश देने की कोशिश की है कि भारत को बांटने वाले लोगों की मंशा कभी फलीभूत नहीं होगी.
- साबित खिदमत फाउंडेशन ने अस्पताल के रोगियों के साथ मनाई ईद.
- जेल प्रशासन ने बंदियों के लिए की थी विशेष व्यवस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ईद को लेकर बक्सर में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. जहां सभी धर्म के लोगों ने मुस्लिम धर्मावलंबियों के यहां जाकर उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी तथा यह संदेश दिया कि "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना .." ईद के मौके पर साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा अस्पताल के कैदियों के साथ सेवइयां तथा लजीज व्यंजन ग्रहण कर कीर की खुशी मनाई गई. चीनी मिल स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में देर शाम तक लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा सभी ने संस्था के सचिव साबित रोहतासवी तथा संस्थापक डॉ. दिलशाद आलम को ईद की बधाई दी. मौके पर पहुंचे रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानप्रकाश, समाजसेविका लता श्रीवास्तव समेत विभिन्न लोगों ने लोगों ने मुस्लिम टोपी पहनकर यह बताया कि भारत में रहने वाले लोगों को सभी धर्मों से एक समान प्रेम है. संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि ईद के अवसर पर हमने आज यह संदेश देने की कोशिश की है कि भारत को बांटने वाले लोगों की मंशा कभी फलीभूत नहीं होगी.
दूसरी तरफ केंद्रीय कारा में रोजेदारों ने अन्य बंदियों के साथ ईद की खुशियां बांटी जिसमें कारा प्रशासन ने भी उन्हें भरपूर सहयोग किया. केन्द्रीय कारा समेत तीनों कारा के कैदियों व बंदियों ने पूरे रस्मों रिवाज के साथ ईद का त्योहार मनाया. मौके पर सभी धर्म के कैदियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी. सभी कैदियों ने एक दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सभी ने बस मानवता को ही धर्म मान सच्ची ईद मनाई. त्योहार को लेकर पूरे कारागार का माहौल काफी उत्साह पूर्ण बना रहा.
धार्मिक अनुदेशक ने अता कराई नमाज़:
काराधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि धार्मिक अनुदेशक हाफिज असगर अली हर शुक्रवार को मुस्लिम बंधुओं को नमाज पढ़ाने के लिए आते ईद के दिन भी उन्होंने रोजेदारों को नमाज अता कराई. केन्द्रीय कारा में कुल लगभग 30 मुस्लिम कैदियों में से विभिन्न वार्डों में रह रहे सात कैदी रोजेदार थे. ईद के अवसर पर विशेष रूप से जेल में बंद सभी मुस्लिम बंदियों के लिए दूध और सेवई का प्रबंध किया गया था. जबकि इस अवसर पर केंद्रीय कारा के सभी 1047 बंदियों के लिए विशेष भोजन के साथ मिठाई आदि की व्यवस्था की गई थी. जिसे सभी बंदियों के बीच बंटवाया गया. उन्होंने बताया कि ओपेन जेल में कोई भी मुस्लिम बंद ही नहीं हैं. बावजूद इसके ओपेन जेल के सभी कैदियों के बीच ईद के अवसर पर मिठाई आदि का वितरण कराया गया. उधर महिला जेल में भी इस अवसर पर कारा प्रशासन की ओर से मिठाई आदि का प्रबंध किया गया था. जिसे महिला बंदियों के बीच बांटा गया.
Post a Comment