Header Ads

बच्चों और पत्नी को दो दिनों से घर में बंद कर पति हुआ फरार ..

महिला बार-बार दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन खुल नहीं पा रहा था. जब घर में रखी खाद्य सामग्री खत्म होने लगी तो चिल्लायी, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी, जब पूरा समान खत्म हो गया तो दो दिन बाद बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे महिला ने इसकी सूचना नगर थाना अध्यक्ष को फोन पर दी. 
महिला से पूछताछ करती पुलिस

- नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा का है मामला.
- पुलिस कर रही है आरोपी पति की तलाश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा दो बच्चों को घर में बंद कर दिया. इसके बाद पिछले दो दिनों से वह फरार है. दो दिनों तक पत्नी तथा बच्चों ने किसी तरह गुजर बसर किया. लेकिन जब स्थिति भूखों मरने की आ गई, तब उन्होंने पुलिस को फोन कर मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आजाद कराया. 

सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचे और महिला और उसके तीन बच्चों को बचाया. जानकारी के अनुसार, कोईपुरवा मोहल्ले के रहनेवाले अजय सिंह दो दिन पहले घर से किसी काम के लिए निकला था. निकलते समय उसने घर के बाहर के दरवाजे पर ताला मार दिया, जिससे उसकी पत्नी परमशीला देवी व बच्चे अंदर ही बंद हो गए. जब बच्चे बाहर जाने के लिए दरवाजे खोलने लगे तो दरवाजा नहीं खुला.

महिला बार-बार दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन खुल नहीं पा रहा था. जब घर में रखी खाद्य सामग्री खत्म होने लगी तो चिल्लायी, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी, जब पूरा समान खत्म हो गया तो दो दिन बाद बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे महिला ने इसकी सूचना नगर थाना अध्यक्ष को फोन पर दी. 

सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो देखा कि घर का दरवाजा आगे से बंद है. पुलिस ने दरवाजा का ताला तोड़ दिया और सभी को अपने साथ थाने ले गयी. महिला परमसीला देवी ने बताया कि उसके पति हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते हैं. दो दिन पहले भी उसके साथ मारपीट की थी और घर  मैं बंद कर का कहीं चले गये हैं. अब तक उनका पता नहीं लग पाया है कि कहा गये हैं. 

नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पारिवारिक विवाद प्रतीत होता है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तो उसके पति का कुछ पता नहीं चल पाया है. पति के मिलते ही पूरे मामले सामने आ जायेगा.









No comments