Header Ads

अपहरण का आरोप निराधार, पुलिस करेगी "दूध का दूध पानी का पानी" - मुन्ना तिवारी

विधायक पर उन्हीं की पार्टी के युवा नेता पंकज उपाध्याय ने अपहरण करवाने का आरोप लगाया था, जिस पर विधायक मामले को आधारहीन करार दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें यह पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच करते हुए मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी

- पंकज उपाध्याय के द्वारा विधायक तथा उनके सहयोगियों पर लगाया गया आरोप.

- मामले में चंदौली कोतवाली में दर्ज हुआ है एफआइआर.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "युवा कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. मामले में बक्सर पुलिस कप्तान ने पहले ही बता दिया है कि पैसे के लेन-देन में इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं." यह कहना है सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का. दरअसल, विधायक पर उन्हीं की पार्टी के युवा नेता पंकज उपाध्याय ने अपहरण करवाने का आरोप लगाया था, जिस पर विधायक मामले को आधारहीन करार दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें यह पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच करते हुए मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी.

दूसरी तरफ, मामले को लेकर चर्चाओं का माहौल भी गर्म है. विधायक के बेहद करीबी रहे पंकज उपाध्याय के विधायक के ऊपर ही इस तरह के आरोप लगाए जाने से पार्टी की छवि खराब होने की बात कही जा रही है.









No comments