Header Ads

हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन ..

2 दिन पहले स्टेट बार काउंसिल के चुनाव बीतने के बाद 24 स्टेट बार काउंसिल में मात्र एक महिला को 23 पुरुषों ने सम्मान के साथ चेयरमैन बनाया था, लेकिन कुछ लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो पाया और उस महिला को मौत के घाट उतार दिया. 

- यूपी स्टेट बार काउंसिल की महिला अध्यक्षा की हुई हत्या.
- मृतिका के परिजनों को मुआवजा तथा हत्यारों को सजा दिलाने की मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के तत्वधान में समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर उत्तर प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन दरवेश सिंह यादव की हुई हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान के अधिवक्ता सुरक्षित नहीं हैं और ना ही यह सरकार सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई कानून बना रही है. उत्तर प्रदेश के योगी सरकार सुरक्षा के मामले में फेल साबित होते दिख रही है जहां पर महिलाओं की सुरक्षा सरकार नहीं दे पा रही है, वह आदमी की सुरक्षा कैसे दे पाएगी. 2 दिन पहले स्टेट बार काउंसिल के चुनाव बीतने के बाद 24 स्टेट बार काउंसिल में मात्र एक महिला को 23 पुरुषों ने सम्मान के साथ चेयरमैन बनाया था, लेकिन कुछ लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हो पाया और उस महिला को मौत के घाट उतार दिया. ऐसी स्थिति में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति घटना की घोर निंदा करती  है और उत्तर प्रदेश जैसी निकम्मी सरकार को सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने बताया कि दरवेश सिंह का रिकार्ड यह भी है कि वह इतिहास में यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन पहली बार महिला बनी थी. काउंसिल का चुनाव रविवार को प्रयागराज में संपन्न हुआ था. दरवेश सिंह एटा की रहने वाली हैं. जो 2016 में बार काउंसिल के उपाध्यक्ष और 2017 में कार्यकारी अध्यक्ष रह चुकी हैं. ऐसी बहादुर महिला कि जानबूझकर हत्या की गई है इनके परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, हत्यारों को फांसी की सजा, हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश में सिविल कोर्ट में धरना और प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया. कार्यक्रम में अधिवक्ता गणपति मंडल, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, मोहम्मद फरीद, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र यादव, प्रमिला पाठक, दीपिका केसरी, शिवजी सिंह, रामनाथ ठाकुर, दिवाकर मिश्र, अजीज अब्बास, राजेंद्र कुमार सिंह, डॉ. कामोद सिंह,शमशाद खान, विष्णु प्रसाद, राज किशोर पासवान, सुरेंद्र यादव,राम नारायण सिंह, अजय सिंह, किरण यादव, सुनील कुमार मालाकार, मोहम्मद वसीम अकरम, उमेश सिंह, तेज प्रताप सिंह, ओम प्रकाश, रामचंद्र मालाकार, अशोक यादव के अलावे सैकड़ों अधिवक्ता प्रदर्शन में शामिल रहे.









No comments