Header Ads

शादी के 10 दिन बाद प्रेमी के संग फरार विवाहिता पहुंची नगर थाने ..

विवाहिता के पिता ने पुनीत राज के खिलाफ अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी. इस बीच पुलिस अभी प्रेमी जोड़े की खोजबीन में लगी ही थी कि केस दर्ज होने की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह दोनों नगर थाना पहुंच गए. 

- 5 जून को पेट दर्द का बहाना कर अस्पताल पहुंची थी नवविवाहिता, प्रेमी के साथ हुई थी फरार.
- जताई है प्रेमी के साथ रहने की इच्छा कहा जबरदस्ती शादी करा चुके थे परिजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शादी होने के महज दस दिन बाद प्रेमी संग फरार विवाहिता खुद ही थाना में आकर हाजिर हो गई. मामले में पुलिस द्वारा विवाहिता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया. जहां उसने अपने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जताई है. जिसके बाद विवाहिता या तो अपने मायके जाएगी अथवा अपने प्रेमी के साथ चली जाएगी.

बताते चलें कि कैमूर के सबार थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी विगत 24 मई को सिमरी थानाक्षेत्र के आनंद नामक युवक के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद पति विवाहिता को बक्सर हवाई अड्डा स्थित एक किराए के मकान में लेकर रहता था. इसी बीच शादी के महज दस दिन बाद ही पांच जून को विवाहिता ने पेट दर्द का बहाना बनाया. जिसके बाद पति के साथ सदर अस्पताल पहुंची. वहां जाते ही उसने पति से कहा कि वो उसके साथ नहीं रहना चाहती. इसके बाद विवाहिता सीधे बक्सर रेलवे स्टेशन चली गई. जहां पूर्व से मौजूद भोजपुर जिला के पीरो थानाक्षेत्र अंतर्गत रंजया गांव निवासी प्रेमी पुनीत राज के साथ फरार हो गई. जबकि पत्नी के जाते ही पति ने अपने ससुर को फोन कर इसकी सूचना दी. जिसके बाद बक्सर पहुंच कर विवाहिता के पिता ने पुनीत राज के खिलाफ अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी. इस बीच पुलिस अभी प्रेमी जोड़े की खोजबीन में लगी ही थी कि केस दर्ज होने की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह दोनों नगर थाना पहुंच गए. इसकी जानकारी देते प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि विवाहिता का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. जहां उसने अपने बयान में स्वेच्छा से अपने प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा व्यक्त की है. मामले में पुलिस द्वारा युवती के उम्र का मेडिकल सत्यापन कराया जा रहा है. जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इस संबंध में विवाहिता ने बताया कि रोहतास के चेनारी स्थित चर्च उनका परिचय हुआ था और एक साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चला आ रहा था. बावजूद इसके परिवार वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी अन्यत्र करा दी थी.









No comments