Header Ads

चीफ जस्टिस ने किया न्यायालय का निरीक्षण, सर्व सुविधा सम्पन्न बनाने की होगी पहल ..

उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था की जाए. साथ ही, कोर्ट में निचले तल से ऊपरी तल तक पहुंचने के लिए लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया. हालांकि, कोर्ट में लिफ्ट लगाने की योजना पूर्व से ही प्रस्तावित है. 

- न्यायिक कर्मियों व अन्य लोगों के लिए परिसर में बनेगी पार्किंग. 
- ऊपरी तल पर जाने के लिए लगेगी लिफ्ट.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एपी शाही ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय के 28 एवं डुमरांव के तीन कोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि, निरीक्षण के दौरान कोर्ट के क्रियाकालापों से मुख्य न्यायाशीश संतुष्ट दिखे. इससे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

उनके साथ निरीक्षण न्यायाधीश आशुतोष कुमार भी मौजूद रहे. न्यायिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस ने व्यवहार न्यायालय के विस्तार की संभावना जताई. इसके बाद उन्होंने परिसर में ही पांच मंजिली इमारत के जल्द निर्माण का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में न्यायिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था की जाए. साथ ही, कोर्ट में निचले तल से ऊपरी तल तक पहुंचने के लिए लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया. हालांकि, कोर्ट में लिफ्ट लगाने की योजना पूर्व से ही प्रस्तावित है. आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने न्यायालय की सुरक्षा व भवन निर्माण संबंधित कई निर्देश दिए. चीफ जस्टिस का बार संघ ने स्वागत किया.









No comments