बड़ी खबर: बैंकिंग सेवा केंद्र के नाम पर हो रहा था रेल टिकटों का काला कारोबार, रंगे हाथ दो गिरफ्तार ..
बताया की दोनों दुकानदारों को अवैध टिकट के रखने के जुर्म में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अवैध रूप से टिकट काटने और बेचने का अपराध स्वीकार किया. जिसके बाद उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया गया.
- आरपीएफ ने कई स्थानों पर की औचक छापेमारी.
- बरामद हुई आपत्तिजनक सामग्री.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: बक्सर में कई जगहों पर चल रहे अवैध रेल टिकट कारोबारियों के विरुद्ध आरपीएफ ने अभियान चलाया. इस क्रम में तत्काल टिकट के साथ दो दुकनदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मिल रही शिकायतों के मद्देनजर आरपीएफ ने कारवाई करते हुए बक्सर और डुमराँव में ई-टिकट दुकानों में छापेमारी की. जिसमे रेलवे काउंटर से कटाये गए आठ तत्काल टिकटों के साथ कई आधार कार्ड बरामद किए गए.
इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जाँच किए जाने पर ई-टिकट दुकानदारों की संलिप्तता टिकट के इस अवैध कारोबार में उजागर हुई जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर श्याम बिहारी सिंह के नेतृत्व एक टीम की गठन की गयी. टीम ने पहले बक्सर के नया चौक स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंकिंग सेवा केंद्र में छपेमारी की तो वहाँ से आरपीएफ को रेलवे काउंटर से कटाये गए तत्काल टिकट के साथ लैपटॉप, दो मोबाईल फोन, एसबीआई बैंक के स्वीप मशीन, प्रिंटर और 5520 रुपया नगदी बरामद किया. आरपीएफ ने बैंकिंग सेवा केंद्र संचालक राकेश केशरी को अवैध रूप से टिकट बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. जब आरपीएफ की टीम ने डुमराँव के नया भोजपुर में तारिक खां की दुकान में छापेमारी की तो वहाँ से पुलिस को अवैध आधार कार्ड के साथ तीन तत्काल टिकट बरामद किया. जिसके बाद दुकान संचालक को हिरासत में ले लिया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया की दोनों दुकानदारों को अवैध टिकट के रखने के जुर्म में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अवैध रूप से टिकट काटने और बेचने का अपराध स्वीकार किया. जिसके बाद उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया गया.
बैंकिंग सेवा केंद्र की आड़ में चलाता था अवैध ई-टिकट कारोबार:
बक्सर : आरपीएफ ने गुरुवार को अबैध टिकट के खिलाफ अभियान चला कर दो कारोबारियों को गिरफर कर जेल भेजा. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के नया चौक स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंकिंग सेवा केंद्र में छापेमारी की गयी तो पुलिस के होश उड़ गए. बैंकिंग सेवा केंद्र के नाम पर अवैध टिकट का कारोबार चलाया जा रहा था. इस बाबत आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि राकेश केशरी नया चौक के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंकिंग सेवा केंद्र तथा ठोरा गाँव में भी अवैध ई-टिकट और काउंटर के तत्काल टिकट का भी काम करता था. उसके काउंटर से कई आधार कार्डों के साथ पांच तत्काल टिकट बरामद किए गए हैं.
Post a Comment