गंगा को बचाने की मुहिम को मिल रहा बल ..
गंगा भक्त इस पवित्र नदी के प्रति लोगों की आस्था को बनाए रखने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, ताकि इस नदी को इतिहास बनने से बचाया जा सके. गंगा समग्र के बैनर तले गंगा के विभिन्न घाटों पर नियमित रूप से गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.
- मां गंगा की आरती कर लोगों से ऐतिहासिक नदी को बचाने की अपील.
- जमुना घाट पर हुई आरती में शामिल हुए गंगा भक्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा को बचाने की मुहिम शुरू हो गई है. गंगा भक्त इस पवित्र नदी के प्रति लोगों की आस्था को बनाए रखने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, ताकि इस नदी को इतिहास बनने से बचाया जा सके. गंगा समग्र के बैनर तले गंगा के विभिन्न घाटों पर नियमित रूप से गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें स्थानीय लोगों की मदद से मां गंगा की आरती की जा रही है. इसी क्रम में गंगा दशहरा के अवसर पर चरित्रवन जमुना घाट पर भव्य गंगा आरती सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, श्रीमन राय, एआईसीसी के मेंबर डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय, प्रेम मिश्रा उर्फ़ भाई जी,आचार्य मुक्तेश्वर शास्त्री, बीके पारस, गंगा समग्र के जिला संयोजक चन्द्रभूषण ओझा, जयशंकर राय, अजय मिश्रा, मनोज तिवारी, संजय ओझा, राघव पाण्डेय, विकास विद्यार्थी, रामकृपाल राय आदि सैकड़ो गंगा भक्त शामिल थे.
Post a Comment