बड़ी खबर: ग्रामीणों की शिकायत पर कमिश्नर का आदेश, मुखिया तथा राजस्व कर्मी के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी ..
इस मामले में कमिश्नर के आदेश पर पंचायत के मुखिया और राजस्व कर्मचारी अमितेश राय पर राजपुर थाने में अंचलाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत वर्ष में पंचायत के मुखिया द्वारा रामपुर से जमौली बबुआन मोरी तक के करहा की भराई कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था.
- राजपुर अंचल अंतर्गत करहा को भर कर बनाई जा रही थी सड़क.
- सिंचाई की समस्या से जूझ रहे किसानों ने मुख्यमंत्री तथा कमिश्नर को लिखा था पत्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिंचाई के लिए बनाए गए करहा को भरकर सड़क निर्माण करना देवढ़िया पंचायत के मुखिया को महंगा पड़ गया है. इस मामले में कमिश्नर के आदेश पर पंचायत के मुखिया और राजस्व कर्मचारी अमितेश राय पर राजपुर थाने में अंचलाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत वर्ष में पंचायत के मुखिया द्वारा रामपुर से जमौली बबुआन मोरी तक के करहा की भराई कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री और कमिश्नर तक से गुहार लगाई गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए कमिश्नर द्वारा संबंधित कर्मचारी और अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई करने तथा यथाशीघ्र करहा की खुदाई करने के आदेश दिए गए हैं. पत्र मिलते हैं राजपुर अंचलाधिकारी द्वारा अपने आप को बचाने हेतु आनन-फानन में राजस्व कर्मचारी पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. जबकि सच्चाई यह है कि जिलाधिकारी के द्वारा समयानुसार इस मामले में विचार कर कारवाई की जाती तो शायद से परेशान किसानों को मुख्यमंत्री और कमिश्नर का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ता.
Post a Comment