Header Ads

बच गई मुख्य तथा उप मुख्य पार्षद की कुर्सी ..

मत विभाजन के बाद मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद दोनों की कुर्सियां बरकरार हैं.  मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि 15 वार्ड पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें से 14 मत वैध तथा एक मत अवैध घोषित किया गया.

- मतदान के दौरान हुआ 15 पार्षदों ने जताया भरोसा, नहीं पहुँचे विपक्षी.
- एसडीएम, सीओ तथा नप के कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुई प्रक्रिया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध पिछले 10 जून को लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नप के सभागार में एक विशेष बैठक बुलाकर मतदान के द्वारा मत विभाजन कराया गया. जिसमें 15 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. मत विभाजन के बाद मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद दोनों की कुर्सियां बरकरार हैं.  मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि 15 वार्ड पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें से 14 मत वैध तथा एक मत अवैध घोषित किया गया. सभी 14 मत मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद के पक्ष में थे. इस प्रकार दोनों की कुर्सियां बच गई. 

इसके पूर्व सुबह 10:30 बजे से मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू हो गई 11:30 बजे तक सभी पार्षद सभागार में पहुंच चुके थे तकरीबन 1:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के साथ ही साथ परिणाम की घोषणा कर दी गई. मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी प्रक्रिया पूरी कराई गई. 
 पार्षदों को मतदान की प्रक्रिया समझाते अनुमंडल पदाधिकारी

पर्ची भरकर अविश्वास के विरुद्ध मतदान को लेकर अटकी रही सभी की सांसें: 

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रस्ताव के पक्ष तथा विपक्ष में मतदान करना था. पार्षदों को मिली पर्चियों पर पक्ष तथा विपक्ष लिखा हुआ था ऐसे में कम पढ़े-लिखे पार्षदों से गलती होने की संभावना जताई जा रही थी. हालांकि, एसडीएम ने पार्षदों को इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी तो दी थी लेकिन माना जा रहा था कि जिसे यह लगेगा कि वह चेयरमैन अथवा वाईस चेयरमैन के पक्ष में है तो वह पक्ष पर भी चिन्ह लगा सकता है. जिससे मामला उल्टा होने की संभावना है. इस कारण पार्षदों की सांसें तेज हो रही थी. मतदान में अपने पक्ष में परिणाम आने के बाद मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब बक्सर के विकास की गति और भी बढ़ाई जाएगी.









No comments