सशक्त समिति की बैठक में खुला नगर के विकास का पिटारा, पार्कों में होंगे केयर टेकर, जल निकासी की विशेष प्लानिंग ..
बरसात के मौसम को देखते हुए त्वरित गति से नालों की उड़ाही करने के लिए दैनिक वेतन पर 50 ने मजदूरों को रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही साथ नगर के विभिन्न जगहों पर खराब पड़े यूरिनल और मोबाइल शौचालय के ऊपर वाटर टैंक लगवा कर वुडको द्वारा उनमें वाटर सप्लाई की व्यवस्था कराने की बात कही गई
- नप की पहल पर बहुरेंगे जय प्रकाश बस पड़ाव के दिन
- पब्लिक यूरेनल में की जाएगी वॉटर सप्लाई की व्यवस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जयप्रकाश बस पड़ाव के दिन अब बहुरने वाले हैं. नगर परिषद बस पड़ाव के जीर्णोद्धार के लिए शहरी आवास एवं विकास विभाग को पत्र लिखेगा, जिसके बाद प्रस्ताव की स्वीकृति एवं केंद्र की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तेजी से इसका निर्माण कार्य कराकर इसे सर्व सुविधा संपन्न बनाया जायेगा. यही नहीं नगर परिषद के द्वारा नगर में बनाए गए विभिन्न पार्कों के रखरखाव के लिए केयरटेकर रखे जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है. शीघ्र ही केयर टेकर की नियुक्ति की जाएगी. ये बातें नप के द्वारा सोमवार को स्थायी सशक्त समिति की बैठक में तय हुई.
इसके साथ ही बैठक में नगर के विकास से संबंधित कई फैसलों पर स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें बरसात के मौसम को देखते हुए त्वरित गति से नालों की उड़ाही करने के लिए दैनिक वेतन पर 50 ने मजदूरों को रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही साथ नगर के विभिन्न जगहों पर खराब पड़े यूरिनल और मोबाइल शौचालय के ऊपर वाटर टैंक लगवा कर वुडको द्वारा उनमें वाटर सप्लाई की व्यवस्था कराने की बात कही गई. साथ ही साथ सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए भी स्थल चयन करने की बात कही गई. इसके साथ ही निचले इलाकों में हुए जलजमाव से नागरिकों को मुक्ति दिलाने के लिए तथा जल की निकासी के लिए पंपिंग सेट की खरीद की बात कही गई. इसके साथ ही वार्ड नंबर 2 तथा 3 में कॉलेज गेट से विशाल मेगा मार्ट तक 8 पीसीसी नाले के निर्माण, नप कार्यालय के जीर्णोद्धार तथा सभाकक्ष में एसी लगाने के साथ साथ मुख्य लेखापाल राकेश कुमार गुप्ता तथा कनीय अभियंता संदीप पांडेय के सेवाओं का एक साल तक अवधि विस्तार कर दिया गया.
बैठक में मुख्य पार्षद माया देवी के अतिरिक्त उप मुख्य पार्षद इन्द्रप्रताप सिंह, कार्यपालक अभियंता रोहित कुमार तथा सशक्त समिति की सदस्या पुष्पा देवी मौजूद रही.
Post a Comment