अबकी बार 2 लाख 66 हज़ार बच्चे पियेंगे "दो बूँद जिंदगी की .."
सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को भी सख्ती से अभियान का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया, ताकि अभियान में निर्धारित लक्ष्य के आलोक में शत प्रतिशत उपलब्धि मिल सके. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कारवाई की जाएगी.
- सिविल सर्जन उषा किरण वर्मा ने किया अभियान का शुभारंभ.
- चिकित्सा पदाधिकारियों को सख्ती से अभियान की मॉनिटरिंग का दिया निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से पूरे विश्व को आजाद कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में राष्ट्रीय प्लस पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ रविवार को सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा ने सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिला कर की. सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को भी सख्ती से अभियान का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया, ताकि अभियान में निर्धारित लक्ष्य के आलोक में शत प्रतिशत उपलब्धि मिल सके. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कारवाई की जाएगी.
2 लाख 66 हज़ार 562 बच्चों को मिलेगी दो बूँद जिंदगी की:
उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 16 जून 19 से 20 जून 19 तक चलेगा. विभाग की ऒर से 2 लाख 81 हज़ार 67 घरों में 2 लाख 66 हज़ार 562 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पोलियो कि खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 758 दलों को लगाया गया है, जिसमें घर-घर दल-602, ट्रांजिट दल- 116, मोबाइल दल-12, तथा 12 वन मैन दल लगाए गए हैं. दल की निगरानी करने हेतु 227 सुपरवाइजर तथा जिले में वैक्सीन वितरण के लिए 43 सब डिपो को बनाए गए हैं.
मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के.के. राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर. के. गुप्ता , जिला कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अबेदी, एस एम सी (यूनिसेफ)शगुफ्ता जमील, वी.सी.सी.एम. मनीष सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह आदि उपस्थित थे.
Post a Comment