खुलासा: मोबाइल से टिकट का ऑर्डर देता था शातिर दलाल, दूर बैठा साथी लैपटॉप पर बनाता था टिकट ..
दलाल केवल मोबाइल फोन से उसे यह संदेश भेजता था कि कहां से कहां तक का टिकट बनाना है. जिसके बाद टिकट बना दिया जाता था. मोबाइल फोन की जाँच के बाद यह बात सामने आई है.
- श्रीचंद मंदिर के पास बैंकिंग सेवा केंद्र की आड़ में चलाया जा रहा था अवैध टिकट काउंटर
- एक साल में ही कमाए लाखों रुपये, खातों की होगी जाँच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरपीएफ द्वारा छापेमारी में बक्सर से पकड़े गए टिकट दलाल के जप्त मोबाइल तथा लैपटॉप से एक-एक कर बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक नगर के श्रीचंद मंदिर के समीप बैंकिंग सेवा केंद्र की आड़ में टिकट का काला बाजार चलाने वाला दलाल इतना शातिर था कि उसने टिकट बनाने के लिए प्रयोग में लाने वाले लैपटॉप को दूसरे जगह रखा हुआ था, जहां कोई अन्य व्यक्ति लैपटॉप पर टिकट बनाया करता था. पकड़ा गया दलाल केवल मोबाइल फोन से उसे यह संदेश भेजता था कि कहां से कहां तक का टिकट बनाना है. जिसके बाद टिकट बना दिया जाता था. मोबाइल फोन की जाँच के बाद यह बात सामने आई है. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया दलाल प्रतिदिन तीन से चार तत्काल टिकट बनाया करता था.
2018 से लेकर अब तक कमाए 19 लाख से ज्यादा रुपये:
बताया जा रहा है टिकट दलाल ज्यादातर ट्रांजैक्शन पेटीएम से किया करता था. हालांकि, उसने खाते में कितने पैसे जमा कराए हैं इसकी भी जांच की जा रही है. लेकिन अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उसने वर्ष 2018 से लेकर अब तक लगभग 19 लाख तक के टिकट खरीदे हैं. यह संभावना जताई जा रही है कि बैंक खातों की जांच के बाद यह राशि दोगुने से भी ज्यादा हो सकती है.
रद्द कराए गए हावड़ा के दो टिकट:
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चौधरी ने बताया कि टिकट दलाल के पास दो तत्काल टिकट दिए गए थे. जोकि बक्सर से हावड़ा के लिए बनाए गए थे. पुलिस ने दोनों टिकटों को रद्द करा दिया है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों टिकट फेक आईडी पर बनाए गए थे.
Post a Comment