Header Ads

बीडीसी हत्याकांड: अंदर से लेकर बाहर तक कई बिन्दुओं पर पड़ताल जारी, सामने आए चार नाम, तीन हिरासत में ..

एसपी ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत घटनास्थल पर प्रस्थान किया तथा शव को उठवा कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचवाया. की इस संबंध में पुलिस को मिले सुराग के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है. हालांकि, मृतक के परिजनों द्वारा अभी इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की सूचना नहीं मिली है. 

- घटना के बाद सदमे में है साथ बैठे शिक्षक मुन्ना सिंह.
- जमीनी विवाद के साथ-साथ जेल की ठेकेदारी को भी माना जा रहा है हत्या का कारण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकरौल नहर मार्ग पर बीडीसी सदस्य की हत्या मामले में पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में लगी है. इसके पूर्व सुबह में हुई हत्या के बाद लोगों का हुजूम घटनास्थल पर जुट गया था. सभी एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. एसपी ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत घटनास्थल पर प्रस्थान किया तथा शव को उठवा कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचवाया. की इस संबंध में पुलिस को मिले सुराग के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है. हालांकि, मृतक के परिजनों द्वारा अभी इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की सूचना नहीं मिली है. 


एसपी स्वयं कर रहे हैं मामले की मॉनिटरिंग:

हत्या के इस वारदात की पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा खुद मॉनिटरिग कर रहे हैं. दिनदहाड़े हुई हत्या के इस मामले में पुलिस सभी संभावनाओं की गहन जांच करने में लगी है. बताया जाता है कि बीडीसी सदस्य पिंटू सिंह क्षेत्र में काफी लोकप्रिय और मिलनसार थे. बावजूद इसके जमीन विवाद का एक मामला पुश्तैनी चला आ रहा था. जिसमें पिटू सिंह के पिता की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

चार अपराधियों का नाम आया सामने, तीन संदिग्धों से चल रही है पूछताछ:

इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि अभी तीन-चार दिन पहले मारपीट के एक मामले में पिटू सिंह ने एक पक्ष की पैरवी करते हुए मदद की थी. इसके अलावा केंद्रीय कारा में उनकी ठेकेदारी भी चल रही थी. माना जा रहा है कि मामला उस से भी जुड़ा हो सकता है. जबकि, इसके अलावा गांव का भी एक अन्य मामला प्रकाश में आया है. इन सभी संभावनाओं पर गौर करते हुए हत्या की छानबीन की जा रही है. हालांकि, पुलिस के सामने इस संबंध में चार अपराधियों के नाम सामने आए हैं. जिनकी पूरी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. बताते चलें कि नारायणपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य पिटू सिंह की सुबह तकरीबन 7.15 में इस वक्त अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जब वे अपनी बाइक से गांव के ही मुन्ना सिंह के साथ बक्सर आ रहे थे. 
सदर अस्पताल में बैठे मुन्ना सिंह

सदमे में हैं साथ बैठे मुन्ना सिंह:

बाइक पर पिंटू सिंह के साथ बैठे हुए मुन्ना सिंह इस घटना के बाद से सदमे में है. संवाददाता के द्वारा उनसे बातचीत के क्रम में उन्होंने मामले में विशेष कुछ बताने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा. उनके मुताबिक दो बाइकों पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि अपराधी केवल पिंटू सिंह को मारने आए थे. क्योंकि, उन्होंने मुन्ना सिंह को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

20 वर्ष पूर्व इसी जगह पर हुई थी पिता की हत्या: 

इसे महज संयोग कहें या कुछ और कि भूमि विवाद के कारण पिंटू सिंह के पिता मुंजी सिंह की हत्या भी ठीक उसी जगह पर अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई थी, जहां पर आज पिंटू सिंह को गोली मारी गई है. यह घटना तकरीबन 20 साल पूर्व की है. उस समय पिंटू सिंह तथा उनके दो अन्य भाई काफी छोटे थे. उधर, पिंटू सिंह की हत्या के बाद उनके इकलौते 3 वर्षीय पुत्र अंश के सिर से पिता का साया उठ गया है.










No comments