यात्री बस पलटने से एक दर्जन घायल ..
जानकारी के अनुसार मुताबिक गंगौली से सुबह 8:00 बजे यात्रियों को लेकर सवारी बस पुराना भोजपुर की तरफ जा रही थी, जैसे ही बस नियाज़ीपुर गैस एजेंसी के समीप पहुंची बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे कि बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई
- सिमरी थाना क्षेत्र के रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना.
- पुलिस ने लिया बस को कब्जे में, चालक की हो रही तलाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थानांतर्गत रामदास राय के ओपी थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर इंडेन गैस एजेंसी के समीप गुरुवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे हुई एक दुर्घटना में यात्री बस के पलटने से तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक गंगौली से सुबह 8:00 बजे यात्रियों को लेकर सवारी बस पुराना भोजपुर की तरफ जा रही थी, जैसे ही बस नियाज़ीपुर गैस एजेंसी के समीप पहुंची बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे कि बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस घटना में घायल एक दर्जन लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है तथा फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Post a Comment