Header Ads

42 फीसदी कम हुई वर्षा, विभाग हुआ अलर्ट ..

अधिकांश किसानों ने धान के बिचड़े तैयार कर लिए ऐसे में अब अगर बारिश नहीं हुई तो फसल पर खासा असर पड़ेगा तथा धान की बुआई नहीं हो पाएगी. इस स्थिति में किसानों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सब्जियां तथा दालों को उगाने की सलाह दी जाएगी तथा उन्हें विभाग से प्राप्त बीजों का भी वितरण किया जाएगा.

- राज्य को लिखा पत्र, बताया - 15 जुलाई तक स्पष्ट होगी तस्वीर.

- सब्जी तथा दाल की खेती के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे बीज.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपेक्षाकृत कम बारिश होने के बाद अब सूखे का खतरा मंडराने लगा है. इस संभावना को देखते हुए कृषि विभाग ने भी कमर कस ली है, तथा इस संदर्भ में राज्य को पत्र लिखकर कम वर्षा में ऊपजने वाले बीजों की मांग कर दी है.

दरअसल, 8 जुलाई तक हुई वर्षा का प्रतिशत जरूरत के हिसाब से 42 फीसद कम है. ऐसे में 15 जुलाई तक अगर यही स्थिति बनी रही तो हो सकता है कि पूरा जिला सूखे की चपेट में आ जाए. ऐसे में कम बारिश में भी बेहतर उपज वाली फसलों तथा सब्जियों 
की खेती की जाएगी.

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने बताया कि मौसम के मिजाज़ के मद्देनजर विभाग को पत्र लिखा गया है. जिसमें यह बताया गया है कि वर्षा की स्थिति देखते हुए 15 जुलाई के पश्चात किसानों को कम बारिश में भी बेहतर उपज देने वाली फसलें उगाने की सलाह दी जाएगी. जिसके लिए सब्जी एवं अरहर दाल वगैरह के बीज की आवश्यकता होगी. 

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश किसानों ने धान के बिचड़े तैयार कर लिए ऐसे में अब अगर बारिश नहीं हुई तो फसल पर खासा असर पड़ेगा तथा धान की बुआई नहीं हो पाएगी. इस स्थिति में किसानों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सब्जियां तथा दालों को उगाने की सलाह दी जाएगी तथा उन्हें विभाग से प्राप्त बीजों का भी वितरण किया जाएगा. हालांकि, 15 जुलाई तक होने होने वाले वर्षापात के पश्चात ही सूखे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.









No comments