Header Ads

नरभक्षी पति की हैवानियत पत्नी को पहले तेजाब से नहलाया, फिर पेट्रोल छिड़क किया आग के हवाले ..

विवाह के बाद से ही हरेंद्र सीमा को दहेज में बाइक तथा सोने की चेन ना मिलने की बात कह कर प्रताड़ित करता था तथा उस पर दबाव बनाता था कि वह अपनी माता तथा अपने भाइयों से कह कर उसे बाइक तथा सोने की चेन दिलवा दे.

- दहेज की माँग को लेकर दिया दिल-दहलाने वाली घटना को अंजाम.

- गंभीर हालत में इलाजरत है 60 फीसद तक जल चुकी महिला.


बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन, ना तो दहेज लेने देने पर रोक लग पा रही है और ना ही इसकी प्रताड़ना के शिकार महिलाओं की संख्या में  कमी आ रही है. नतीजतन हर वर्ष दहेज की आग में झुलस कर मरने वाली बेटियों की तादाद बढ़ती ही जा रही है.

ताजा मामले में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की रहने वाली  एक महिला को दहेज में सोने की चेन तथा मोटरसाइकिल की मांग लेकर उसके पति ने ही पहले तो उसे तेजाब से नहला दिया फिर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग भी लगा दी. यह सब कुछ करने के बाद आरोपी आराम से निकल भागा. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक डुमराँव थाना क्षेत्र के रजडीहा गाँव की रहने वाली सीमा की शादी उसकी विधवा मां के द्वारा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर के स्वर्गीय छत्रपति यादव के पुत्र हरेंद्र यादव से करवाई गयी थी. विवाह के बाद से ही हरेंद्र सीमा को दहेज में बाइक तथा सोने की चेन ना मिलने की बात कह कर प्रताड़ित करता था तथा उस पर दबाव बनाता था कि वह अपनी माता तथा अपने भाइयों से कह कर उसे बाइक तथा सोने की चेन दिलवा दे. इसी बीच पिछले 11 मई को सीमा के छोटे भाई राहुल की शादी थी जिसे लेकर वह कुछ दिनों पूर्व से अपने मायके आई  हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी सम्पन्न होने के बाद वह अपने ससुराल चली गई. लेकिन, कुछ ही दिनों में उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया. सीमा पुनः अपने मायके आ गई थी. उसे उम्मीद थी कि उसका पति उसे अवश्य लेने आएगा. इसी बीच रविवार की रात उसका पति हरेंद्र अपने ससुराल पहुँचा. हालांकि, उसकी नीयत बेहद ही खौफनाक कदम उठाने की थी. वह दबे पाँव अपनी पत्नी सीमा के कमरे में पहुँचा तथा सोई अवस्था में ही पहले उसे तेजाब से नहला दिया तथा फिर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस घटना के बाद शोरगुल सुनकर घर वाले जागे तब तक आरोपी भाग चुका था.

परिजनों ने बुरी तरह जल चुकी सीमा को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है रोशन तरफ सीमा का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सीमा तक 60 फीसद तक जा चुकी है जो कि आप बहुत खतरनाक स्तर है. ऐसे में अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


मामले की जाँच के लिए पहुंची पुलिस ने भी मामले की पड़ताल शुरु कर दी है. हालांकि, आरोपित अभी भी पकड़ से बाहर है.









No comments