शतरंज की बिसात पर दूसरे दिन भी चला शह और मात का खेल ..
प्रथम बोर्ड पर छपरा के मोहित कुमार सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को सूझबूझ से पराजित कर दिया. वहीं, दूसरे बोर्ड पर दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पटना के आशीष राज को हार का सामना करना पड़ा.
- जिलाधिकारी ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन कहा, पंचायतों तक ले जाने की होगी कोशिश.
- नगर के आईटीआई फील्ड के समीप सेवा धाम में आयोजित है प्रतियोगिता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के आईटीआई फील्ड के समीप अवस्थित सेवा धाम में आयोजित राज्य अंडर-25 शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र की समाप्ति के बाद खेल में काफी उलटफेर होते देखने को मिला. जहां, प्रथम बोर्ड पर छपरा के मोहित कुमार सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को सूझबूझ से पराजित कर दिया. वहीं, दूसरे बोर्ड पर दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पटना के आशीष राज को हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि, उक्त राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता शनिवार से प्रारंभ की गई है. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने भी खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे पंचायत स्तर तक विकसित किए जाने की बात कही. उनका कहना था कि इससे बच्चों के जीवन में योजना बनाने की शक्ति का विकास होता है. इधर, तीसरे चक्र की बाजी आज दोपहर दो बजे बाद शुरू की गई. जिसमें 10 खिलाड़ी संयुक्त रूप से दो अंकों के साथ आगे की बाजी खेलना प्रारंभ किए. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नंद किशोर ने बताया कि इस दौरान प्रथम बिसात पर छपरा के मोहित (3) ने अविनाश कुमार पटना (2) को बहुत ही रोचक मुकाबले में अपने घोड़े का बलिदान देकर पराजित कर दिया. जबकि, दूसरे और तीसरे बिसात पर रोचक मुकाबले में पटना के देवराज (2.5) ने पटना के ही शिवम वर्मा (2.5) को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.
इसी तरह तीसरे बोर्ड पर प्रतियोगिता का एक बड़ा उलटफेर होते देखने को मिला. किशनगंज के सौरभ कुमार (3) ने मुजफ्फरपुर के मनीष कुमार (2)को पराजित कर राज आर्यन (3) मुजफ्फरपुर के शीर्ष पर है. इसी प्रकार आशीष राज पटना (2) ने सक्षम श्रेयांश (1.5) भोजपुर को, निलेश कुमार (2) पटना ने ओम प्रकाश मानसिंहका (1) बक्सर को, रजनीश कुमार (2) मुजफ्फरपुर ने रविकुमार माँझी मुजफ्फरपुर (1) को, छपरा के सन्नी(2) ने खगड़िया के राहुल(1) को. बक्सर के रवि(2) ने भोजपुर के आदर्श(1) को, सहरसा के अनीश(2) ने भोजपुर के सक्षम (1)को तथा खगड़िया के सत्य कुमार(2) ने बक्सर के ध्रुव कुमार(1) को आसानी से पराजित कर दिया. जिलाध्यक्ष सलिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का चौथा चक्र सुबह नौ बजे से एवं पांचवां चक्र दोपहर बाद होगा.
इसके उपरांत तीसरे चक्र की बाजी दोपहर बाद शुरू हुई. जिसमें 10 खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से दो अंकों के साथ खेलना प्रारंभ किया.
Post a Comment