Header Ads

कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दिया पद से इस्तीफा ..

यह पूछे जाने पर कि अगर राहुल गांधी ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया तो क्या वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे? इस पर जिला अध्यक्ष का कहना था कि उनकी रग-रग में कांग्रेस बसा हुआ है तथा वह कांग्रेस के लिए सदैव समर्पित रहेंगे. उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता वह एक आम कार्यकर्ता की तरह भी पार्टी की सेवा दुगनी मजबूती से करेंगे.

- कहा राहुल गांधी के फैसले को देखते हुए दिया इस्तीफा.
- बोले जिलाध्यक्ष, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में दुगनी मजबूती से करूंगा काम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के  हार की नैतिक जिम्मेदारी  को लेते हुए इस्तीफा देने के पश्चात अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कारण उन्होंने  इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी लगातार इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. जबकि, देश जिस दौर से गुजर रहा है उससे देश को निकालकर सही रास्ते पर ले जाने का सामर्थ्य अगर किसी में है तो वह केवल और केवल राहुल गांधी में है. ऐसे में यदि वह अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं तो कांग्रेस नेतृत्वविहीन हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसजन राहुल गांधी जी से आग्रह करते हैं, कि वह एक दलपति की तरह आगे बढ़े ताकि देश को भाजपा और आरएसएस की कुरीतियों से मुक्ति मिल सके, देश की एकता और अखंडता कायम रह सके तथा संविधान की रक्षा हो सके.

यह पूछे जाने पर कि अगर राहुल गांधी ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया तो क्या वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे? इस पर जिला अध्यक्ष का कहना था कि उनकी रग-रग में कांग्रेस बसा हुआ है तथा वह कांग्रेस के लिए सदैव समर्पित रहेंगे. उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता वह एक आम कार्यकर्ता की तरह भी पार्टी की सेवा दुगनी मजबूती से करेंगे.

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने जिला अध्यक्ष के इस्तीफे पर कहा है, कि उनके नेतृत्व में जिले में कांग्रेस बहुत पीछे चली गई थी इस बात को लेकर उन्होंने जिलाध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की थी तथा इस्तीफा नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. इसी बात को लेकर जिला अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.









No comments