Header Ads

बड़ी खबर: अपराधी को पकड़ने पर उग्र हुए ग्रामीण, थाना प्रभारी समेत 7 को पीटा, 70 के विरुद्ध मामला दर्ज ..

पथराव की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. सूचना के बाद कई थानों की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. वहीं थाना प्रभारी विरेंद्र नाथ चौबे के बयान पर 19 नामजद और लगभग  50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिकरौल थाने में मामला दर्ज कराया गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर

- सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव का है मामला.
- बोले एसपी, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में अपराधी को पकड़ने पर ग्रामीण उग्र हो गए. इसके बाद लोगों ने थाना प्रभारी समेत सात पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें सभी पुलिस वाले जख्मी हो गए. सभी जख्मियों का इलाज नावानगर पीएचसी में कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी का इलाज कर छुट्टी दे दी. वहीं पुलिस वालों ने अपराधी के भाई को गिरफ्तार कर लिया.  घटना की सूचना मिलते मिलते ही कई थानों की पुलिस पहाड़पुर गांव में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही थाना प्रभारी के बयान पर 19 नामजद समेत लगभग 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. 

गिरफ्तार युवक पहाड़पुर गांव का रहने वाला योगेंद्र चौधरी बताया जाता है. जख्मी थाना प्रभारी विरेंद्र नाथ चौबे, सहायक अवर निरीक्षक अशोक मिश्रा, सैप जवान जयप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार दिनकर, अजय कुमार अंजन बताये जाते है.  बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सिकरौल थाने की पुलिस ने पहाड़पुर गांव से शुक्रवार की रात जनार्दन चौधरी के घर से एक देसी राइफल और एक गोली बरामद किया था. जिसमें जनार्दन चौधरी भागने में सफल रहा. इसी बीच रविवार की दोपहर करीब 3 बजे सिकरौल थाने की पुलिस को सूचना मिली कि जनार्दन चौधरी अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विरेंद्र नाथ चौबे दलबल के साथ पहाड़पुर गांव में छापामारी कर दी, जहां उन्होंने जनार्दन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जनार्दन चौधरी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे गांव के लोग उग्र हो गए और अपने छत से पहले पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद गांव वालों ने लाठी-डंडे से पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें थाना प्रभारी समेत सात पुलिस के जवान जख्मी हो गए.

 किसी तरह पुलिस वालों ने अपनी जान बचाई. इसी बीच पुलिस वालों ने अपराधी जनार्दन चौधरी के भाई योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सभी पुलिस वालों को नवानगर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर सभी को छोड़ दिया. वहीं पथराव की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. सूचना के बाद कई थानों की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. वहीं थाना प्रभारी विरेंद्र नाथ चौबे के बयान पर 19 नामजद और लगभग  50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिकरौल थाने में मामला दर्ज कराया गया.


एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि अपराधी को पकड़ने के दौरान कुछ स्थानीय लोगों से धक्का-मुक्की हुई है. मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. 


दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि जनार्दन चौधरी अपराधी किस्म का व्यक्ति है. उसके पक्ष में गांव के कुछ लोग हैं जिन्होंने पुलिस पर पथराव और लाठी डंडे से वार किया है.









No comments