ज्यादा मुनाफे के लिए तस्करों ने अपनाया नया हथकंडा, महंगी शराब की बोतलों में लोकल शराब भरते दो गिरफ्तार ..
सुनील कुमार सिंह के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जहां दरवाजे पर खड़ी एक बाइक में टंगे झोले में शराब की बोतलें बरामद करने के बाद घर की तलाशी ली गई. जहां एक कमरे में काफी संख्या में पैक एवं खाली शराब की बोतलों के साथ ही भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर पाए गए
- ब्रांडेड के नाम पर बेची जा रही थी लोकल शराब.
- मौके से बरामद हुई बोतलें, ब्रांडेड शराब के रैपर भी जप्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में शराबबंदी के पश्चात तस्करी कर लाई जाने वाली शराब की मांग बढ़ गई है शराब पीने वाले रईस महंगी और ब्रांडेड शराब मंगा कर पी रहे हैं ऐसे में शराब तस्करों ने अपने मुनाफे को और बढ़ाने की चाहत से लोकल शराब को ब्रांडेड बोतल में भरकर बेचने का नया धंधा शुरू कर दिया है. इसका भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सारीमपुर में गुप्त सूचना के छापेमारी कर ने भारी मात्रा में पैक शराब, खाली बोतलें और उस पर लगाए जाने वाला ब्रांडेड कंपनियों का रैपर बरामद किया है. इस मामले में महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम पुलिस को छोटकी सारीमपुर में गुप्त रूप से नकली शराब का निर्माण किए जाने की सूचना मिली.
सूचना के आलोक में संध्या गश्ती टीम द्वारा छोटकी सारीमपुर निवासी सुनील कुमार सिंह के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जहां दरवाजे पर खड़ी एक बाइक में टंगे झोले में शराब की बोतलें बरामद करने के बाद घर की तलाशी ली गई. जहां एक कमरे में काफी संख्या में पैक एवं खाली शराब की बोतलों के साथ ही भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर पाए गए. बरामद सामान में 8पीएम 180एमएल 25पीस, आरएस 375एमएल 9 पीस, ब्लेंडर प्राइड 375एमएल 12 पीस, क्रेजी रोमियो 180एमएल 54 पीस के अलावा शराब की खाली बोतलें 180 पीस, विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर 415 पीस तथा इसी काम के उपयोग के लिए रखी एक गैस सिलेंडर जब्त कर लिया गया. जिन्हें देखने के बाद पता चला कि ये लोग नकली शराब कही से मंगाकर खाली बोतलों में भरकर उनपर ब्रांडेड कंपनियों के रैपर चस्पाने के बाद ब्रांडेड शराब के नाम पर बेचने का कारोबार करते थे, जो पूरी तरह गैरकानूनी है. इस दौरान मौके पर मौजूद सुनील सिंह की भाभी बिदु देवी पति स्व. अनिल कुमार सिंह तथा जासो रोड निवासी संदीप प्रसाद पिता जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि, इस कारोबार में संलिप्त सुनील कुमार सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तलाश की जा रही है.
Post a Comment