Header Ads

सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर विधायक से मिले अतिथि शिक्षक ..

बावजूद इसके पिछले दिनों हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव आर.के. महाजन द्वारा यह कहा गया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली एक अस्थाई व्यवस्था है तथा जब 32 हज़ार नए शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी तो इन शिक्षकों की सेवा स्वत: समाप्त हो जाएगी

- विधायक के द्वारा पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री से की माँग.

- कहा, अथक प्रयास से संवार रहे बच्चों का भविष्य.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपनी बहाली को नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से मुलाकात कर इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री तक उनकी आवाज पहुंचाने की अपील की है. अतिथि शिक्षकों ने बताया है कि जून 2018 में सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति की गई थी. उनके अथक परिश्रम से इस बार इंटर की परीक्षा में 80 फ़ीसदी परिणाम भी रहा है. बावजूद इसके पिछले दिनों हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव आर.के. महाजन द्वारा यह कहा गया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली एक अस्थाई व्यवस्था है तथा जब 32 हज़ार नए शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी तो इन शिक्षकों की सेवा स्वत: समाप्त हो जाएगी. शिक्षकों ने अपने पत्र में कहा है कि सरकार द्वारा उन्हें रोजगार देकर उनके परिवार के भरण पोषण की एक बेहतर व्यवस्था की गई थी. ऐसे में अगर उनसे यह रोजगार छिन जाता है तो वह भुखमरी के शिकार हो जाएंगे. विधायक ने भी शिक्षकों की बात को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन उन्हें प्रदान किया.









No comments