Header Ads

अपराध के विशाल वृक्ष की जड़ काटने में लगी पुलिस, कई हिरासत में ..

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन संदिग्धों को पकड़ा है, उनमें कई नाबालिग हैं और स्कूल के छात्र हैं. लगातार हो रही लूट और छिनैती से जिलेवासी बुरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं. दूसरी ओर अपराधियों की खोजबीन में लगी पुलिस भी लगातार परेशान हो रही है. बावजूद, इसके पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही है.

- अपराध की दुनिया में नवोदितों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान.
- एक दर्जन संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लूट और छिनैती की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर शुक्रवार की रात पुलिस ने जिले में कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लगभग एक दर्जन संदिग्धों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक अभी सभी को हिरासत में रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में संलिप्तता उजागर होने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन संदिग्धों को पकड़ा है, उनमें कई नाबालिग हैं और स्कूल के छात्र हैं. लगातार हो रही लूट और छिनैती से जिलेवासी बुरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं. दूसरी ओर अपराधियों की खोजबीन में लगी पुलिस भी लगातार परेशान हो रही है. बावजूद, इसके पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही है. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने खुद इसकी कमान संभाल ली है. सूत्रों की मानें तो कई थानों से कुछ चुनिंदा पुलिस अफसरों की अलग-अलग टीम तैयार की गई है. कई दिनों के लगातार प्रयासों के बाद कुछ संदिग्धों का नाम सामने आने के बाद शुक्रवार की रात जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है. जिसमें अपराध जगत में कदम रखने वाले लगभग एक दर्जन किशोर उम्र के लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस की सघन पूछताछ जारी है. मिली सूचना के अनुसार पुलिस की छापेमारी शनिवार को दिन में भी जारी रही और कुछ संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस अभी काफी गोपनीयता बरतते हुए कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रही है. वहीं, कुछ नाबालिगों के परिजन अचानक अपने बच्चों के घर से उठाए जाने को लेकर परेशान हैं. एक परिजन ने बताया कि उनका बच्चा शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में नवमीं कक्षा का छात्र है, रात दो बजे अचानक पुलिस ने उनके घर का दरवाजा खुलवा उनके 15 साल के लड़के को ले गई. शनिवार को पूरे दिन पुलिस ने यह नहीं बताया कि उनके बच्चे को किस अपराध में पुलिस ने उठाया है. हालांकि, पुलिस के अधिकारी का कहना है कि पूछताछ में जो निर्दोष होगा उन्हें छोड़ दिया जाएगा.









No comments