नवोदित गायक से लूटपाट की कोशिश, नाकाम रहने पर मारी गोली ..
जब वे लोग निमेज रोड में चप्पल फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उनकी बाइक रोक दी और लूटपाट करने लगे. दोनों युवकों ने इसका विरोध किया. इसके बाद अपराधियों और दोनों युवकों के बीच हाथापाई भी हुई. जब अपराधी लूटपाट में सफल नहीं हुए तो उन लोगों ने गोली चला दी.
- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के गायघाट के रहने वाले हैं गायक.
- फर्द बयान के आधार पर दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियों का मनोबल इन दिनों जिलों में इतना बढ़ा हुआ है कि लूटपाट जैसी घटनाएं आम बात हो गई है. ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने के क्रम में विफल रहने पर अपराधियों ने भोजपुरी के उभरते गायक को गोली मार दी. घायल नवरत्न पांडेय ने घायल स्थिति में ही ब्रह्मपुर थाना में पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा भेज दिया गया. बाद में आरा सदर अस्पताल से परिजन कहीं बेहतर इलाज के लिए गायक को ले गए.
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात्रि लगभग 10 बजे निमेज रोड में हुई. बताया जाता है कि गायघाट निवासी प्रदुम्न पांडेय के पुत्र तथा लोकगायक नवरत्न रात में ही किसी व्यक्ति को लेकर रघुनाथपुर स्टेशन पहुंचाने गए थे. वहां से वापस अपनी बाइक से गांव आ रहे थे. उनकी बाइक पर गांव के ही सोनू कुंवर नामक युवक भी सवार थे. जब वे लोग निमेज रोड में चप्पल फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उनकी बाइक रोक दी और लूटपाट करने लगे. दोनों युवकों ने इसका विरोध किया. इसके बाद अपराधियों और दोनों युवकों के बीच हाथापाई भी हुई. जब अपराधी लूटपाट में सफल नहीं हुए तो उन लोगों ने गोली चला दी. गोली 24 वर्षीय भोजपुरी गायक के दाहिने हाथ में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे. इसके बाद उनके साथी सोनू बाइक चलाकर रात में ही उन्हें थाने लेकर पहुंचा.घटना के संबंध में पीड़ित के भाई हरेराम पांडेय ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और लूट के लिए ही अपराधियों ने गोली मारी है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने भी स्वीकार किया कि लूटपाट की नीयत से ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. पुलिस का कहना है कि घायल गायक का बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. गोली से घायल नवरत्न के कई भोजपुरी अलबम बाजार में आ चुके हैं.
Post a Comment