Header Ads

तेज रफ्तार ट्रिपल लोड बाइक सवार युवकों ने ली वृद्ध की जान ..

तभी तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार तीन युवक कोरानसराय की ओर जा रहे थे और अचानक अनियंत्रित हो जाने के कारण पेट्रोल पंप के समीप बुजुर्ग किसान को जोरदार धक्का मार दिया. 
प्रतीकात्मक तस्वीर

-  कोरान सराय थाना क्षेत्र का है मामला
- घायल हुए बाइक चालक को इलाज के बाद किया गया गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रफ्तार का कहर किसी की जिंदगी पर भारी पड़ गया. बुधवार को पुराना भोजपुर-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर कोरानसराय स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रिपल लोड बाइक सवार युवकों ने खेत में जा रहे एक किसान को कुचल दिया. इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई. हालांकि, सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक भी जख्मी हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी गणेश यादव (70 वर्ष) पूर्वाह्न 11 बजे खेत घूमने के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार तीन युवक कोरानसराय की ओर जा रहे थे और अचानक अनियंत्रित हो जाने के कारण पेट्रोल पंप के समीप बुजुर्ग किसान को जोरदार धक्का मार दिया. आनन-फानन में आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्गों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां किसान की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. घायल को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कोरानसराय थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को भी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. बाइक चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी मदन सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई है. इधर, किसान की मौत के बाद बनकट गांव के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल कायम है.









No comments