Header Ads

युवा संसद का हिस्सा बनेंगे सिमरी के सोनू

पहले भी उन्हें जिला एवं राज्य में कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है

- गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल.

- संपूर्ण देश के युवाओं के साथ बक्सर का करेंगे प्रतिनिधित्व.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय युवा संसद में बक्सर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सोनू दूबे का चयन किया गया है. जानकारी देते हुए सोनू ने बताया कि भारतीय युवा संसद द्वारा बिहार के 10 युवाओं का चयन किया गया है. जिसमें उनका भी नाम है. उन्होंने बताया कि युवा संसद में दाखिला लेने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भरकर कई दस्तावेज भी सबमिट किए थे. उसके बाद राज्य के युवा प्रतिनिधियों में उन्हें निर्वाचित किया गया. चयन के पश्चात् आगामी 27-28 जुलाई को गुजरात के सूरत में आयोजित भारतीय युवा संसद में भाग लेने के लिए वह रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि इसके पहले उन्हें जिला एवं राज्य में कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सारी उपलब्धियां मुझे नहीं बल्कि मेरे साथ काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और हमारे गांव जिला के लोगों के लिए हैं तथा इनका सारा श्रेय उन्हें ही जाता है.









No comments