Header Ads

डीएम की गोपनीय योजना पर अमल कर हुआ स्कूलों का निरीक्षण, मिली अनियमितताएँ, होगी कार्रवाई ..

जिलाधिकारी ने गुरुवार की रात में यह योजना बनाई कि स्कूलों की जांच कराई जाए और उन्होंने रात में इस आदेश को प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अग्रेषित  करवा दिया कि सुबह में सभी को स्कूलों की जांच कर उसकी रिपोर्ट गोपनीय को देनी है.

- पदाधिकारियों के अतिरिक्त डीएम ने भी किया स्कूलों का निरीक्षण. 
-  कई जगहों पर अनुपस्थित मिले शिक्षक, एमडीएम में गड़बड़ी पर मांगा जायेगा स्पष्टीकरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों की औचक जांच शुक्रवार को कराई गई. इससे विद्यालयों में हड़कंप मचा रहा. निरीक्षण में कहीं शिक्षक अनुपस्थित मिले तो कहीं अन्य अनियमितताएं पाई गईं. जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच में अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. असल में, जिलाधिकारी ने गुरुवार की रात में यह योजना बनाई कि स्कूलों की जांच कराई जाए और उन्होंने रात में इस आदेश को प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अग्रेषित  करवा दिया कि सुबह में सभी को स्कूलों की जांच कर उसकी रिपोर्ट गोपनीय को देनी है. बताया जाता है कि सुबह में विभाग के अधिकारियों को भी इसके बारे में बताया गया कि उन्हें भी स्कूलों का निरीक्षण करना है. इसके पश्चात शुक्रवार की सुबह में प्रशासनिक अधिकारी निकले और विभिन्न स्कूलों में पहुंच गए. फिर क्या था, कहीं शिक्षक नदारद मिले तो कहीं समय पर स्कूल का संचालन नहीं पाया गया. बच्चों की कम उपस्थिति तो अमूमन हर स्कूल में पाई गई.

एसडीएम ने किया आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण:

सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने शहर के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें तीन विद्यालयों में चार शिक्षक अनुपस्थित मिले. एसडीएम ने जवाहर मध्य विद्यालय अमला टोली, प्राथमिक विद्यालय अमला टोली, आदर्श शिशु मध्य विद्यालय कोईरपुरवा, विश्वामित्र प्राथमिक विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय नई बाजार एवं राज्य संपोषित ग‌र्ल्स हाईस्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ को जवाहर मध्य विद्यालय अमला टोली में एक, प्राथमिक विद्यालय अमला टोली में दो तथा आदर्श शिशु मध्य विद्यालय कोईरपुरवा में एक शिक्षक गैरहाजिर मिले.

जिलाधिकारी ने भी लिया दो स्कूलों का जायजा:

शुक्रवार को जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों से स्कूलों की जांच का प्लान बना केवल उन्हें ही स्कूलों में नहीं दौड़ाया अपितु, उन्होंने खुद भी दो स्कूलों का मुआयना किया. इस क्रम में वह बक्सर-चौसा रोड पर निकले और उन्होंने मध्य विद्यालय कृतपुरा और लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी को शिक्षक तो अनुपस्थित नहीं मिले लेकिन, मध्य विद्यालय में समय से पहले उन्होंने एमडीएम का खाना बनते हुए पाया. डीएम ने बताया कि इसको लेकर वहां के हेडमास्टर से शो-कॉज किया जाएगा.

डीपीओ स्थापना ने ली बच्चों की क्लास:

निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय निमेज पहुंचे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रामेश्वर प्रसाद सिंह ने विद्यालय का तो औचक निरीक्षण किया ही, उन्होंने वर्ग 7 एवं 8वीं में गणित एवं विज्ञान की क्लास भी ली. इस दौरान डीपीओ ने बच्चों से गणित के सूत्रों के बारे में पूछताछ की और बच्चों ने भी उनसे सवाल पूछे. हालांकि, डीपीओ को विद्यालय के निरीक्षण में कोई कमी नहीं मिली. इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी विद्यालयों का निरीक्षण किया.









No comments