सीएसपी संचालक से 2.27 लाख की लूट ..
ब्रह्म स्थान के समीप दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने पहले तो उनकी बाइक में टक्कर मार दी फिर जैसे ही वह गिरे अपराधियों ने उनकी जेब से 2 लाख 27 हज़ार रुपयों की राशि निकाल ली और भाग निकले.
- कोरानसराय थाना क्षेत्र में हुई घटना.
- दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुरार-चौगाईं रोड पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 2.27 की लूट कर ली और आराम से भाग निकले. घटना दिन में तकरीबन 3:00 बजे की है.
मिली जानकारी के मुताबिक चौगाईं थाना क्षेत्र के फफदर गाँव में सीएसपी का संचालन करने वाले बिहारी सिंह गिरधर बरांव के रहने वाले राजबली सिंह के साथ कोरान सराय स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 2 लाख 27 हज़ार रुपयों की निकासी कर बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे इसी क्रम में चौगाईं-मुरार मार्ग पर स्थित ब्रह्म स्थान के समीप दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने पहले तो उनकी बाइक में टक्कर मार दी फिर जैसे ही वह गिरे अपराधियों ने उनकी जेब से 2 लाख 27 हज़ार रुपयों की राशि निकाल ली और भाग निकले. मामले में थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.









Post a Comment