Header Ads

.. तो क्या दोस्तों ने ही करा दी आशीष की हत्या? मामले में दो से हो रही पूछताछ ..

डीएनए टेस्ट के लिए नमूनों को लेबोरेटरी में भेजा गया है. एफएसएल की टीम  बहुत बारीकी से इस काम को किया है. जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी व अन्य

- पहले से ही गठित की गई है एसआईटी, एसपी ने भी संभाली कमान.
- शीघ्र ही सामने आ सकता है हत्या का सच, खुलेंगे बड़े राज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 18 दिनों से गायब डुमराँव के रिटायर्ड फौजी के पुत्र आशीष तिवारी का शव पुलिस ने डुमराँव से बरामद कर लिया. आशीष के पिता ने शव की पहचान भी की है.  लेकिन फिर भी डीएनए टेस्ट के लिए नमूनों को लेबोरेटरी में भेजा गया है. एफएसएल की टीम  बहुत बारीकी से इस काम को किया है. जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
लेकिन, अब भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि उसकी हत्या किसने और किस कारण से की. पुलिस भी इस बात का पता लगाने में जी जान से लगी हुई है. एक तरफ जहां एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच पहले से ही की जा रही थी वहीं अब चुनौती बन चुके इस मामले  के उद्भेदन  को लेकर एसपी ने भी असली अपराधियों के बारे में पता लगाने की मुहिम शुरू कर दी है. इसी क्रम में पुलिस ने आशीष के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. माना जा रहा है कि इन्हीं दोस्तों ने आशीष की हत्या की है. हालांकि, यह दोस्त कौन है तथा इन्होंने आशीष की हत्या क्यों की होगी. यह भी खुलकर सामने नहीं आ सका है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन दोस्तों से पूछताछ कर शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लेगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला लड़की से भी जुड़ा हो सकता है. 

उधर, मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि आशीष के दो दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही घटना के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा.













No comments