Header Ads

चोरी की बढ़ती घटनाओं से गुस्साए लोग, सड़क जाम कर किया आक्रोश प्रदर्शन ..

उनका कहना था कि, पुलिस की निष्क्रियता चोरों के मनोबल को बढ़ा रही है. आक्रोशित लोगों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखा जिससे कि मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. 


- राजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर में बढ़ गई है चोरी की घटनाएं.
- मोबाइल दुकान से 30 हज़ार रुपये की संपत्ति चोरी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर में बीती रात चोरों ने मोबाइल दुकान में प्रवेश कर हजारों रुपयों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और मोबाइल सेट समेत कई अन्य सामान भी लेते गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश उबल पड़ा तथा उन्होंने चौसा-रामगढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि पिछले 1 हफ्ते के भीतर ही यहां चोरी की लगातार कई वारदातें हुई हैं. बावजूद इसके पुलिस ना तो इस इलाके में नियमित गश्त करती है और ना ही चोरों को पकड़ने में कोई विशेष रुचि दिखाती है. ऐसे में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. लगभग डेढ़ घंटे के बाद थानाध्यक्ष की पहल पर जाम को खत्म कराया गया. तब जाकर आवागमन सुचारु हो सका.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-रामगढ़ मुख्य मार्ग के समीप अवस्थित ईशापुर गांव में मुन्ना कुशवाहा नामक व्यक्ति विशाल मोबाइल सेंटर नामक मोबाइल की एक दुकान चलाते हैं. जहां वह मोबाइल सेट के साथ-साथ दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुएं भी बेचा करते थे. बीती रात चोरों ने उनकी दुकान की शटर में लगे तीन तारों को तोड़ दिया तथा दुकान में प्रवेश कर 6 मोबाइल सेट तथा अन्य सामानों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि तकरीबन 30 हज़ार रुपये की संपत्ति चोरी चली गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश उबल पड़ा तथा उन्होंने रामगढ़ बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि, पुलिस की निष्क्रियता चोरों के मनोबल को बढ़ा रही है. आक्रोशित लोगों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखा जिससे कि मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. बाद में सूचना पर पहुंचे राजपुर थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया.












No comments