Header Ads

सुषमा स्वराज के निधन पर सांसद विधायक ने जताया शोक, कहा- "दीदी का जाना अविश्वसनीय" ..

सुषमा दीदी ने देश का गौरव बढ़ाया उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है. सार्वजनिक जीवन में महिला सशक्तिकरण की एक बेहतरीन उदाहरण जिससे बड़ी संख्या में लड़कियों ने प्रेरणा ली है. 

- स्व. सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सांसद अश्विनी चौबे.
- सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ओम बन्ना तिवारी ने भी जताया शोक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा के कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन पर सांसद विधायक समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी है. सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने जहां इसे अविश्वसनीय घटना बताया वहीं सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि सुषमा दीदी वह आधी आबादी की मजबूत आवाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नेता थी. उनके निधन की खबर बड़ी ही हृदय विदारक है. सांसद अश्विनी कुमार चौबे दिल्ली में स्वर्गीय सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा उन्होंने उनकी अर्थी को कंधा दिया. बाद में पूर्व विदेश मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.

सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संदेश में बताया है कि वह इतनी जल्दी हम सभी को छोड़कर बैकुंठ धाम चली जाएंगी ऐसा किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है. उन्होंने अपने संस्मरणों की चर्चा करते हुए बताया कि "विलक्षण प्रतिभा विराट व्यक्तित्व की धनी सुषमा जी को यूं ही राजनीति का अजातशत्रु नहीं कहा जाता है. अतिशय विन्रम,आत्म प्रशंसा से कोसों दूर रहने वाली सुषमा दीदी के साथ कई अनगिनत यादें हैं जिसे याद कर आंखें नम हो जा रही है. अपनी विनम्रता से राजनीतिक विरोधियों को भी दोस्त बना लेती थी. उनके अचानक छोड़ के चले जाने से हर आंखें नम है. उनका चार दशकों का लंबा सार्वजनिक जीवन का सफर निष्कलंक था. 
उन्होंने बताया कि 1977 में जब वह हरियाणा में मंत्री बनी. मैं उस समय छात्र नेता था. उस समय हम लोग उनके बारे में जानते थे. जेपी सेनानियों के साथ उनका भावनात्मक रिश्ता रहा. बिहार को लेकर हमेशा संवेदनशील रहती. उनके साथ बिहार में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर हमेशा चर्चाएं होती रहती थी. सुषमा दीदी ने देश का गौरव बढ़ाया उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है. सार्वजनिक जीवन में महिला सशक्तिकरण की एक बेहतरीन उदाहरण जिससे बड़ी संख्या में लड़कियों ने प्रेरणा ली है. परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ."








No comments