Header Ads

युवाओं के साहसिक प्रयास से प्रभावित हुए जल शक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर, कही यह बात ..

भरत पाठक के साथ भारत रत्न नानाजी देशमुख की शिष्या एवं जलशक्ति मंत्रालय में स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर नंदिता पाठक तथा गंगा विचार मंच के वीरेंद्र तिवारी ने श्रमदान किया. हर रविवार की भांति इस बार भी श्रमदान कर जहां पूरे घाट को साफ किया गया वहीं गंगा के जल से प्लास्टिक कचरे को निकालकर डस्टबिन में डाला गया.

- बक्सर पहुंचे गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक ने युवाओं के साथ की मोक्षदायिनी की सफाई.
- कहा, निरंतर प्रयास लोगों के लिए है प्रेरणा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्र शक्ति द्वारा गंगा की स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे अभियान "हर रविवार युवा पुकार मां गंगा किनार" की अब देश स्तर पर सराहना होने लगी है. छात्र नेता तथा गंगा विचार मंच के जिला संयोजक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में जब कुछ युवाओं की टोली ने जब गंगा की स्वच्छता के लिए एक छोटी सी शुरुआत की होगी तब शायद उन्हें यह मालूम भी नहीं होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब देश की सरकार इन युवाओं से प्रेरित होगी.
छात्रशक्ति की टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए गंगा सफाई अभियान के 251 वें रविवार को जल शक्ति मंत्रालय के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर एवं गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक भरत पाठक बक्सर पहुँचे. उन्होंने गंगा घाट पर पहुँच कर युवाओं के इस प्रयास का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा उनके साथ श्रमदान भी किया. भरत पाठक के साथ भारत रत्न नानाजी देशमुख की शिष्या एवं जलशक्ति मंत्रालय में स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर नंदिता पाठक तथा गंगा विचार मंच के वीरेंद्र तिवारी ने श्रमदान किया. हर रविवार की भांति इस बार भी श्रमदान कर जहां पूरे घाट को साफ किया गया वहीं गंगा के जल से प्लास्टिक कचरे को निकालकर डस्टबिन में डाला गया.

श्रमदान के बाद उपस्थित छात्रशक्ति कार्यकर्ताओं व घाट के नाभिक पंडा हजाम तथा दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं को भरत पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि गंगा केवल मोक्षदायिनी नहीं जीवनदायिनी और धनदायिनी है. गंगा हमारी आस्था का प्रतीक ही नहीं बल्कि हमारे गौरव का प्रतीक स्तंभ है. उन्होंने कहा कि आज मां गंगा को पुनः ऊर्जा प्रदान करने के लिए हर गांव शहर के छात्र युवाओं को आगे आकर मां गंगा की रक्षा के लिए संकल्पित होना होगा. श्रमदान कार्यक्रम के दौरान गंगा विचार मंच बक्सर के जिला संयोजक सौरभ तिवारी, पप्पू राय, मुन्नू उपाध्याय, सोनू भारद्वाज, रवि सिंह, अमरनाथ पांडे उर्फ लाला बाबा, श्याम जी केसरी, धनजी यादव, धनजी राम, संदीप, पंकज, पवन पांडेय, भूषण ठाकुर, कौशल सिंह, भाजपा नेता राहुल दुबे एवं रवि उपाध्याय समेत गंगा स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी श्रमदान किया.











No comments