Header Ads

नफरत से जन्मे लोग पढ़ा रहे हैं देशभक्ति का पाठ - कांग्रेस

कहा कि सच्ची देश भक्ति वही है. जिससे देश में नफरत ख़त्म कर आर्थिक रूप में युवाओं को संबल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि यही सोच राजीव गांधी की थी. राहुल आनंद ने बताया कि भारत हमेशा शांतिदूत के रूप में जाना जाता है. लेकिन, वर्तमान सरकार देश की इस छवि को धूमिल कर रही है.

- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी तथा स्व. प. जगनारायण त्रिवेदी की जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- "वर्तमान काल में हमारी जनता एवं देश के प्रति उपयोगिता" विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. पंडित नारायण तिवारी की जयंती जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मनाई गई. कार्यक्रम का संचालन कुमार नयय ने किया वहीं, अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष बजरंगी मिश्र ने किया.

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तथा पंडित त्रिवेदी के तैल चित्र पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इसके उपरांत "वर्तमान काल में हमारी जनता एवं देश की प्रति उपयोयिता" विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य वक्ता तथा जिला सचिव बालक दास ने वहा कि हमें देश हित मे जनता की भलाई हेतु अपनी बात जन जन तक पहुँचना है. अफवाह तथा धोखा देने वाले की बाते सदैव प्रिय लगती हैं. लेकिन, उससे लोगो की भलाई नही होती.

मौके पर जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने बताया कि कांग्रेस सदैव आवादी के आंदोलन लेकर आज तक राष्ट्र निर्माण का कार्य किया. जो लोग नफरत तथा विवाद से ही जन्मे वहीं आज देश भक्ति की पाठ पढा रहे हैं. जबकि, देश आज अनेक समस्याओं से जूझ रहा है. आज इससे बचने की जरूरत है. पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने कहा कि सच्ची देश भक्ति वही है. जिससे देश में नफरत ख़त्म कर आर्थिक रूप में युवाओं को संबल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि यही सोच राजीव गांधी की थी. राहुल आनंद ने बताया कि भारत हमेशा शांतिदूत के रूप में जाना जाता है. लेकिन, वर्तमान सरकार देश की इस छवि को धूमिल कर रही है.

इसके उपरांत रेड क्रॉस सोसायटी के रक्त अधिकोष में जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया. रक्तदान करने करने वालों में बजरंगी मिश्रा, कामेश्वर पांडेय, आकाश कुमार, अनुराग राज त्रिवेदी,निशांत कुमार,महिमा शंकर उपाध्याय, संजय कुमार पांडेय शामिल रहे.












No comments