Header Ads

आशीष अपहरण: मुख्यमंत्री तक पहुंची बात, स्पेशल टीम का गठन कर बोले एसपी - व्यक्तिगत अभिरुचि से करें शीघ्र उद्भेदन ..

अब तक बच्चे को बरामदगी नहीं होने पर अब पुलिस को भी यह अहसास होने लगा है कि बच्चे को अगवा ही किया गया है. जिसकी खोजबीन तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. 
- सेवा निवृत्त फौजी के बेटे का हुआ है अपहरण.
- स्पेशल टीम करेगा मामले की जांच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव से गायब आशीष को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा बड़े-बड़े नेताओं तक बात पहुंचाई गई है. नतीजा यह है कि, अब बक्सर पुलिस को भी इस मामले को चुनौती की तरह स्वीकार करते हुए इसमें तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है. संभवत: इसी तरह के निर्देशों के मिलने के बाद किशोर की खोजबीन तथा बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसआइटी का गठन कर दिया गया है. मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम में डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद थानाध्यक्ष कपिलदेन पासवान तथा साइबर सेल के एसआई धर्मेंद्र कुमार तथा आलोक कुमार सिंह को शामिल किया गया है.
दूसरी तरफ अब तक बच्चे को बरामदगी नहीं होने पर अब पुलिस को भी यह अहसास होने लगा है कि बच्चे को अगवा ही किया गया है. जिसकी खोजबीन तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार टीम का नेतृत्व कर रहे मुख्यालय डीएसपी टीम की मॉनिटरिग करने के साथ ही प्रति दिन की अद्यतन रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते रहेंगे. एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बच्चे की तलाश में टीम के सभी पुलिस पदाधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कांड के उद्भेदन का प्रयास करेंगे. जिससे जल्द से जल्द बच्चे की बरामदगी संभव हो सके.

बताते चलें कि टेक्सटाइल कॉलोनी निवासी सेना के जवान गजेंद्र तिवारी का किशोर पुत्र आशीष बुधवार की शाम साढ़े तीन बजे के लगभग घर से डुमरांव स्थित काली मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव मेला देखने गया था। जहां से दस बजे रात तक वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों को उसकी चिता सताने लगी. तमाम खोजबीन के बावजूद आशीष का कही पता नहीं चलने पर गुरुवार की सुबह पुलिस को घटना की लिखित जानकारी देते हुए अगवा किए जाने की आशंका व्यक्त की गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस बच्चे की खोजबीन में लग गई.












No comments