Header Ads

पंजाब से आ रही 10 लाख रुपयों की शराब के साथ पिकअप और ट्रक जब्त ..

पिकअप पर कुल 928 पेटी में 44 हजार 544 बोतल शराब बरामद की गई है. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठा शराब तस्कर सहित ट्रक व पिकअप चालक फरार हो गए. बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराबबंदी के बाद भी ना तो  बिहार में शराब की आवक कम हुई है और ना शराब पीने वालों की संख्या में कमी आई है.  लगातार बरामद हो रहे शराब की  खेत तथा शराब के नशे में पकड़े जा रहे हैं लोगों को देखकर बिल्कुल ही आसानी से यह बात कही जा सकती है. ताजा मामले में एक बार फिर पुलिस ने शराब से भरी दो वाहनों को कब्जे में लिया है तथा  तकरीबन 10 लाख रुपयों की शराब बरामद की है. हालांकि, इस बार भी तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.

दरअसल, डीएसपी केके सिंह को मिली गुप्त सूचना के आलोक में रविवार की देर रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज-चौगाई मार्ग पर विद्यादान इंजीनियरिग कॉलेज के समीप पंजाब से ट्रक पर लादकर लाई गई 928 पेटी शराब सहित ट्रक तथा एक पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया.


बताया जा रहा है कि, पहले नोनियापुरा गांव के पास शराब लदी एक पिकअप को पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस जैसे ही टुड़ीगंज-चौगाई मार्ग पर विद्यादान इंजीनियरिग कॉलेज के समीप पहुंची तो एक ट्रक खड़ा मिला. जिस पर ऊपर खराब लहसुन की बोरी और नीचे शराब की पेटी भरी गई थी। 
जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो शराब की पेटी बरामद हुई. जिसके बाद पिकअप तथा ट्रक को शराब सहित जब्त कर लिया गया. पिकअप पर कुल 928 पेटी में 44 हजार 544 बोतल शराब बरामद की गई है. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठा शराब तस्कर सहित ट्रक व पिकअप चालक फरार हो गए. बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस शराब तस्करों की पहचान में जुटी है. दूसरी तरफ, शराब तस्करी के मामले में 200 सौ एटपीएम टेट्रा पॉकेट शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जो ब्रह्मपुर से शराब लेकर बाइक से दो लोग बिक्रमगंज जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने शराब तस्कर का पीछा कर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. शराब बरामदगी को लेकर गिरफ्तार तस्कर रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरवन गांव निवासी पूरन कुमार के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद ने बताया कि शराब तस्कर को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शराब की इस बड़ी शिप की बरामदगी के बाद यह बात पूरी तरह खुलकर सामने आ गई है कि शराब के तस्कर जहां सक्रियता से अपना कार्य कर रहे हैं. वहीं, चेक पोस्ट पर भी चेकिंग के दौरान लापरवाही बरती जा रही












No comments