Header Ads

अधिवक्ता की पत्नी ने 16 लोगों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप ..

गांव के ही कुछ लोग घर में अहले सुबह घुस गए तथा मुंह पर नशीली दवा छिड़क दिया. इसके बाद घर के बगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया. जहाँ वह बेहोशी की हालत में पड़ी रही. जब होश आया तो किसी तरह अपने घर पहुंची तथा बाद में पति ने उसका इलाज कराया.

- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र का है मामला
- फरवरी में हुई थी घटना, पुलिस ने बताया संदेहास्पद है मामला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़ित महिला के बयान पर 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामले को पुलिस संदेहास्पद मान रही है बताया जा रहा है कि मामला 6 माह पुराना है तथा आशंका जताई जा रही है कि मारपीट के मामले को नया रूप देने के लिए इस तरह की प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. 

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति अधिवक्ता हैं. जो किसी काम से पटना गए थे. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. थाने में दिए आवेदन में महिला द्वारा आरोप लगाया है कि, 18 फरवरी 2019 को जब वह अपने घर में अकेली थी, तो गांव के ही कुछ लोग घर में अहले सुबह घुस गए तथा मुंह पर नशीली दवा छिड़क दिया. इसके बाद घर के बगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया. जहाँ वह बेहोशी की हालत में पड़ी रही. जब होश आया तो किसी तरह अपने घर पहुंची तथा बाद में पति ने उसका इलाज कराया.

इस घटना को लेकर महिला के बयान पर स्थानीय थाना में सोमवार को गांव के धन बाबू राम, धनजी राम, अजीत राम, हरेंद्र राम, मनजीत राम सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि फरवरी में दोनों पक्षों के बीच आपस में मारपीट हुई थी जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अब पुनः इस तरह की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. हालांकि, जांचोपरांत मामला स्पष्ट हो जाएगा.














No comments