Header Ads

सैकड़ों रोगियों को मिली निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाएं ..

बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन एवं हॉस्पिटल्स की चीनी मिल शाखा में रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से परामर्श दिया जाता है. इसके साथ ही संस्था के बैनर तले यतीमखाने के संचालन के साथ-साथ नियमित रूप से अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते रहते हैं.

- साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित था कार्यक्रम.
- 500 रोगियों को प्रदान की गई चिकित्सकीय सेवाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी साबित खिदमत फाउंडेशन एवं हॉस्पिटल के बैनर तले सदर प्रखंड के दहिबर गांव में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों को निशुल्क चिकित्सकीय सलाह के साथ-साथ संस्था के द्वारा उन्हें मुफ्त दवाओं का भी वितरण कराया गया. जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि फाउंडेशन नियमित रूप से इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाकर उन वंचितों तथा मजलूमों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाती है जो अर्थाभाव के कारण अपना सही इलाज नहीं करा पाते. उन्होंने बताया कि आज के शिविर में तकरीबन 500 मरीजों को निशुल्क परामर्श देने के साथ-साथ मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया.

संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन एवं हॉस्पिटल्स की चीनी मिल शाखा में रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से परामर्श दिया जाता है. इसके साथ ही संस्था के बैनर तले यतीमखाने के संचालन के साथ-साथ नियमित रूप से अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते रहते हैं.

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर दिलशाद आलम के अतिरिक्त डॉ. वी. कुमार फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी, आज़म हामिद खान, अरशद, हरेंद्र कुमार, मुर्शीद रजा, सुमन, शेखर तथा अंकित सिंह मौजूद रहे.














No comments