Header Ads

उफ़नती गंगा में बहन को फेंकने वाले भाइयों को जेल ..

लिहाजा, दोनों भाई षड़यंत्र के तहत हत्या करने तथा लाश को गायब करने के लिए बहन को बहला-फुसला कर गंगा पुल पर लेते आए थे. जहां गंगा नदी में अचानक उसे उठाकर फेंक दिया. लड़की नदी में गिरते ही गंगा की तेज धारा में बह गई. 
पुलिस की हिरासत में पकड़े गए दोनों भाई

- हत्यारे भाइयों ने कबूला जुर्म, कहा- "बहन के चाल चलन से हो रही थी बदनामी."
- मामले में सुलझा सीमा विवाद तो पुलिस ने बक्सर में ही दर्ज की प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपनी ही बहन को गंगा पुल से उफनती गंगा में फेंकने के मामले में गिरफ्तार भाइयों को बहन की हत्या का आरोपी मानते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया कल से ही चला आ रहा सीमा विवाद आज खत्म हो गया था जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष असलम शेर ने बताया कि बहन को गंगा पुल से फेंकने के मामले में घटनास्थल बिहार में होने के कारण मामला यहीं दर्ज किया गया दोनों को अपनी बहन की हत्या का आरोपी मानते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय के आदेश अनुसार दोनों को जेल भेज दिया गया.

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि, पुलिस की पूछताछ के दौरान आखिरकार दोनों भाइयों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मामले में सोनू कुमार और धन्नु कुमार दोनों पिता प्रेम राम निवासी पथनपुरा थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर ने अपने बयान में बताया कि, उसकी बहन दसवीं कक्षा की छात्रा थी. जिसका चाल-चलन खराब हो जाने से समाज के बीच इज्जत प्रतिष्ठा धूमिल हो रही थी. 
लिहाजा, दोनों भाई षड़यंत्र के तहत हत्या करने तथा लाश को गायब करने के लिए बहन को बहला-फुसला कर गंगा पुल पर लेते आए थे. जहां गंगा नदी में अचानक उसे उठाकर फेंक दिया. लड़की नदी में गिरते ही गंगा की तेज धारा में बह गई. हालांकि, बक्सर पुलिस के अनुसार शव की तलाश तो की गई लेकिन उसका अता-पता नहीं चला. इन दिनों गंगा में बाढ़ का पानी आने के कारण जलस्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में किसी भी डूबे हुए व्यक्ति को ढूंढ पाना काफी मुश्किल है.













No comments