Header Ads

डीएम ने किया बाल गृह का निरीक्षण, भोजन को लेकर किया शो कॉज ..

जिलाधिकारी नए भवन का पहली बार निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके द्वारा बाल गृह के सभी कमरों की जांच की गई. साथ ही साथ कैंपस एवं अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष जताया गया. हालांकि, बेड छोटा होने के कारण उन्होंने बेड को बदलने का निर्देश दिया.

- नए भवन में शिफ्ट हुए बाल गृह के निरीक्षण के दौरान बच्चों ने की थी शिकायत.
- जांच के लिए साथ में पहुंचे थे उप विकास आयुक्त सिविल सर्जन व अन्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला बाल संरक्षण इकाई के देखरेख में संचालित होने वाले बाल गृह का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के लिए जिला पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, बाल संरक्षण पदाधिकारी ने नगर के सोमेश्वर स्थान रोड में अवस्थित बालगृह के नए भवन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बाल गृह में रह रहे बच्चों से उनका हालचाल पूछा तथा बालगृह की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. बच्चों द्वारा भोजन को लेकर की गई शिकायत के मद्देनजर जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी से शो कॉज किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बालगृह पहले के.के. मंडल महिला महाविद्यालय के समीप अवस्थित था लेकिन अब यह नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया है. सोमेश्वर स्थान रोड में गायत्री स्कूल के भवन में इसे शिफ्ट कर दिया गया है. जिलाधिकारी नए भवन का पहली बार निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके द्वारा बाल गृह के सभी कमरों की जांच की गई. साथ ही साथ कैंपस एवं अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष जताया गया. हालांकि, बेड छोटा होने के कारण उन्होंने बेड को बदलने का निर्देश दिया.

इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान छोटी मोटी कुछ कमियां पाई गई हैं, जिन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, कैंपस स्वच्छ तथा हवादार है. उन्होंने बताया कि, बच्चों ने उनसे भोजन के संबंध में शिकायत की है. जिसको लेकर संबंधित एजेंसी से शो कॉज किया गया है.


बता दें कि, बाल गृह में कुल 30 बच्चे हैं. इनमें से 14 मानसिक रूप से दिव्यांग हैं. बताया जा रहा है कि, सभी बच्चों की बेहतर ढंग से देखरेख तथा नियमित स्वास्थ्य जांच हो सके इसके लिए बाल गृह का निरीक्षण किया गया था. जिलाधिकारी ने तकरीबन 1 घंटे तक बालगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं समिति के चीज का बारीकी से निरीक्षण किया.














No comments