लहरों की सवारी करते बक्सर पहुंचे विंग कमांडर ने दिए गंगा स्वच्छता के संदेश ..
जागरूकता रैली किला मैदान से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रामरेखा घाट पहुंची जहां साफ-सफाई के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा हुई. विंग कमांडर परमवीर सिंह तथा सुहासिनी शेखावत ने लोगों को गंगा को गंदा होने से बचाने के लिए संकल्पित होने की बात कही.
जागरूकता रैली निकालते विंग कमांडर व अन्य |
- जागरूकता रैली निकालकर गंगा को गंदा होने से बचाने की हुई अपील.
- गंगासागर से निकाली गई है यात्रा, पश्चिम बंगाल का निश्चिंतपुर होगा अंतिम पड़ाव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दीपावली के मौके पर नमामि गंगे अभियान के तहत लोगों में गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्व में नमामि गंगे की एक टीम रिवर राफ्टिंग करते हुए बक्सर पहुंची. टीम में विंग कमांडर के साथ-साथ नमामि गंगे की सुहासिनी शेखावत तथा अन्य सदस्य शामिल थे. बक्सर पहुंची टीम के सदस्यों का स्वागत अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा गंगा जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ तिवारी तथा गंगा आरती के कपीन्द्र किशोर भारद्वाज व बुद्धिजीवियों ने किया. तत्पश्चात टीम के सदस्य संध्या आरती में शामिल हुए एवं रात्रि विश्राम के पश्चात सुबह जागरूकता रैली तथा सभा के पश्चात गंगा की साफ-सफाई में शामिल हुए.
विंग कमांडर के आगमन पर मौके पर नगर अध्यक्ष माया देवी, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, गंगा स्वच्छता से जुड़ी टीम छात्रशक्ति तथा गंगा जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ तिवारी, नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, सिटी मैनेजर असगर अली, एसपीएमजी के गुड्डू कुमार सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित थे. जागरूकता रैली किला मैदान से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रामरेखा घाट पहुंची जहां साफ-सफाई के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा हुई. विंग कमांडर परमवीर सिंह तथा सुहासिनी शेखावत ने लोगों को गंगा को गंदा होने से बचाने के लिए संकल्पित होने की बात कही.
जानकारी देते हुए एसपीएमजी बिहार के गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि, गंगा की स्वच्छता को लेकर 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्व में गंगा के किनारे बसे शहरों में स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से एक टीम रिवर राफ्टिंग करते हुए पश्चिम बंगाल के निश्चिंतपुर तक जाने वाली है. जहां आगामी 12 नवंबर को यह यात्रा संपन्न होगी. रिवर राफ्टिंग के दौरान देश के उन 34 प्रमुख नगरों जहां गंगा का ठहराव है. वहां रुक कर लोगों को गंगा की स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जाएगा. इसी क्रम में यह यात्रा बक्सर पहुंची थी.
Post a Comment