जमीन खरीदने के नाम पर वैज्ञानिक से ठग लिए एक करोड़ रुपये, आरोपित गिरफ्तार ..
आखिरकार, तंग आकर वैज्ञानिक द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ पंचायत बैठाई गई. पंचायत में आरोपी ने स्वीकार किया कि, लिए गए रुपये वह वापस कर देगा. इसके बाद भी काफी दिनों तक टालमटोल करता रहा.
- राजपुर थाना क्षेत्र के देवीडीहरा गांव का है मामला.
- आपस में रिश्तेदार हैं वैज्ञानिक तथा आरोपित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जमीन खरीदने के नाम पर एक वैज्ञानिक से एक करोड़ रुपये की राशि हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वैज्ञानिक ने न्यायालय में परिवाद दायर कराया जिसके आलोक में न्यायालय के आदेशानुसार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. राजपुर थाना क्षेत्र के देवीडीहरा गांव के रहने वाले जनार्दन सिंह ने अपने साले रवींद्रनाथ सिंह, पिता-सुकुल सिंह ग्राम-उधपुरा थाना दुर्गावती जिला कैमूर के खिलाफ एक करोड़ रुपये की राशि लेकर गायब होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, मामले में पुलिस ने दोषी रवींद्रनाथ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार वैज्ञानिक जनार्दन सिंह देहरादून में रहकर औषधीय जड़ी-बूटी और अन्य चीजों पर खोजबीन करते हैं. वहीं, इनके साले रविन्द्रद्रनाथ सिंह देहरादून में रहकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं. इसी दौरान इनके साले द्वारा जमीन खरीदने के नाम पर उनसे कई किस्तों में 93 लाख 50 हजार रुपया लिया गया था। पैसा देने के बाद रवींद्रनाथ सिंह ने अपने नाम से जमीन खरीद ली है.
आखिरकार, तंग आकर वैज्ञानिक द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ पंचायत बैठाई गई. पंचायत में आरोपी ने स्वीकार किया कि, लिए गए रुपये वह वापस कर देगा. इसके बाद भी काफी दिनों तक टालमटोल करता रहा. इसके बाद इनके नाम से वह चेक काटा. जब इन्होंने अपना चेक पीएनबी बैंक रामपुर में जमा किया तो संबंधित खाते में पैसा नहीं था. जिससे चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद उन्होंने नोटिस कर बक्सर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
Post a Comment