Header Ads

गोली लगने से घायल हुआ युवक, लोगों ने किया सड़क जाम ..

पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने लगा. पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई इसी बीच किसी ने पुलिस को निशाना बनाकर गोली चला दी. हालांकि, वह गोली वहीं पर खड़े विमलेश साहनी(21 वर्ष), पिता रामाश्रय साहनी को जा लगी 

- बलुआ गांव में तस्कर को छुड़ाने के लिए हुई फायरिंग.
- बच गई पुलिस घायल हो गया स्थानीय.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर चलाई गई गोली से एक युवक के घायल होने का मामला सामने आया है. युवक को घायल अवस्था में रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ब्रह्मपुर चौरास्ता जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि, पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से युवक घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा एसडीओ हरेंद्र राम मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाने के पुलिस किसी शराब तस्कर को पकड़ने के लिए छापेमारी करने उस गांव में गई थी पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने लगा. पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई इसी बीच किसी ने पुलिस को निशाना बनाकर गोली चला दी. हालांकि, वह गोली वहीं पर खड़े विमलेश साहनी(21 वर्ष), पिता रामाश्रय साहनी को जा लगी जिससे कि वह घायल हो गया. उधर पुलिस ने भाग रहे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसी घटना को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम पहुंच गए तथा लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया. मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पर फायरिंग की गई थी. लेकिन, वह गोली किसी और को जा लगी. एसडीपीओ ने बताया कि, शराब तस्करी के लिए कुख्यात हो चुके इस इलाके में लगातार अभियान चलाया जाता रहेगा.



















No comments