अहिरौली पैक्स: इस बार भी निर्विरोध निर्वाचित होंगे राजीव राय ..
उन्होंने स्पष्ट किया कि, लोगों का स्नेह तथा प्यार ही है जो पिछले 4 बार से उन्हें निर्विरोध चुना जा रहा है. उन्होंने कहा कि, वह सम्मानित मतदाताओं की आकांक्षाओं पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
- चौथी बार किया नामांकन पिछले 4 बार से पैक्स अध्यक्ष पद पर हैं काबिज.
- अहिरौली पैक्स के मतदाताओं का जताया आभार, कहा आकांक्षाओं पर उतरूंगा खरा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पैक्स चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक गर्माहट एवं प्रतिद्वंद्विता की बातें सुनाई दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ अहिरौली पंचायत पैक्स चुनाव के लिए एक बार फिर राजीव राय उर्फ बबलू राय निर्विरोध चयनित होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, वह पिछले 4 बार से अहिरौली पैक्स के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाते रहे हैं.
राजीव कुमार राय ने बताया कि, हम लगातार अपने क्षेत्र में निर्विरोध चुने जा रहे हैं और इस बार भी पंचायत के मतदाताओं ने हमें निर्विरोध चुन कर पैक्स के लिए कार्य करने का मौका दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि, लोगों का स्नेह तथा प्यार ही है जो पिछले 4 बार से उन्हें निर्विरोध चुना जा रहा है. उन्होंने कहा कि, वह सम्मानित मतदाताओं की आकांक्षाओं पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
Post a Comment