Header Ads

बाइक सवार अपराधियों ने हीरो एजेंसी के कर्मी को मारी गोली ..

इसी बीच अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए लालूपुर नारा के पास उन पर सामने से गोलियां बरसा दी. उनकी पीठ में एक गोली लगी जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे. 
अस्पताल में इलाजरत घायल

- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है घटना.
- आपस मे झगड़ रहे लोगों से कारण पूछने पर मारी गोली

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा शनिवार को एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा जहां कुछ दिनों पूर्व फाइनेंस कंपनी कर्मी से हुई लूट का खुलासा कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लालूपुर के नारा के समीप अपराधी एक बार फिर एक निजी एजेंसी में कार्यरत कर्मी के ऊपर गोलियां बरसा रहे थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक दिन में हुई गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक चौसा बाजार के रहने वाले तथा नगर के हीरो बाइक एजेंसी कंपनी में कार्यरत राजकुमार बहादुरपुर (29 वर्ष), पिता-अंजनी कुमार सिंह बक्सर में अपना काम निबटा कर चौसा लौट रहे थे. इसी बीच कृतपुरा के पास संध्या तकरीबन 7:00 बजे एक ऑटो तथा दो बाइक पर सवार तीन युवक आपस में उलझ रहे थे. उन्होंने अपनी बाइक रोक कर विवाद का कारण पूछा, जिस पर बाइक सवार युवकों ने उन्हें भाग जाने को कहा जिस पर वह अपने घर की तरफ चल पड़े. इसी बीच अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए लालूपुर नारा के पास उन पर सामने से गोलियां बरसा दी. उनकी पीठ में एक गोली लगी जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे. 

बाद में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने राजकुमार के बक्सर एजेंसी में कार्यरत सहयोगियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सहयोगियों ने मौके पर पहुँच कर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि, युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे अन्यत्र रेफर किया जाएगा.

संकलन: रोहित ओझा



















No comments