Header Ads

प्रेम प्रसंग में मारी गई थी चोलामंडलम के कर्मी को गोली, चार अपराधियों की गिरफ्तारी ..

उसने बताया कि, प्रेम संबंध को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मंझरिया से देशी कट्टे दिखा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

- साढ़े पाँच लाख रुपये की लूट का खुलासा 
- विशेष रणनीति के तहत काम कर पुलिस ने प्राप्त की सफलता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लूट समेत विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र वर्मा ने बताया कि, जिले में लूट समेत कई घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लूट की घटना में प्रयुक्त दो हथियार  और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर उनके साथियों को पकड़ने की भी कोशिश की जा रही है.


एसपी ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों में सिमरी थाना क्षेत्र का सूरज सिंह, औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव का रहने वाला गौरी शंकर राम तथा छोटू राम, एवं नगर थाना क्षेत्र के नेहरु नगर का रहने वाला रितेश कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि, गुरुवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी सूरज सिंह अपने गांव बलिहार आया हुआ है. सूचना मिलते ही सिमरी थाना पुलिस ने बलिहार गांव में छापेमारी की और सूरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब सूरज की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. 

जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रतापसागर में हुई चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी की बक्सर शाखा में कार्यरत मंझरिया निवासी कर्मी पर गोलीबारी में उसका तथा उसके दो सहयोगियों गौरी शंकर राम और छोटू राम का हाथ है. दोनों औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के रहने वाले हैं. उसने बताया कि, प्रेम संबंध को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मंझरिया से देशी कट्टे दिखा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, 5 नवंबर की शाम अहिरौली बांध के समीप सीएसपी संचालक के पुत्र से तकरीबन साढ़े 5 लाख रुपये की लूट को अंजाम भी इन तीनों ने ही मिलकर दिया था. इसमें उसका साथ नेहरू नगर के रहने वाले रितेश कुमार रावत ने दिया था. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर रितेश को भी गिरफ्तार कर लिया. 

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, अपराधी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि, गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश कुमार के साथ-साथ डुमरांव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, डीआईयू के राजेश कुमार मालाकार, सिपाही हृदय कुमार, अरुण कुमार राय और रघुवीर सिंह समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. सभी ने मिशन मोड में काम करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.



















No comments