Header Ads

ग्रामीण चिकित्सिकों को मिला पुरुष नसबंदी का विशेष प्रशिक्षण ..

जानकारी दी कि, सम्पूर्ण भारतवर्ष में सबसे पहले ग्रामीण चिकित्सकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशिक्षित कराया. उसी तरह बिहार में सबसे पहले डुमराँव अनुमंडल में प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक से सहयोग लेने का कार्य शुरू किया गया है

- डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में चला प्रशिक्षण सत्र.
- 1 और 4 दिसम्बर को चलेगा विशेष अभियान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में  गुरुवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ.आर.बी. प्रसाद ने प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सिकों को बिहार सरकार द्वारा पुरुष का बंध्याकरण के तथा जनसंख्या नियंत्रण पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया. साथ ही सभी चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि, आगामी 1 दिसंबर औऱ 4 दिसम्बर को कम से कम एक पुरुष को इस अभियान में शामिल होने की प्रेरणा दी जाए. उन्होंने बताया कि, अनुमंडलीय अस्पताल में बिना चीड़ फाड़ के दर्द रहित पुरुष नसबंदी कराने पर 3 हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि दिए जाने की प्रावधान है.

मौके पर बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार संयोजक डॉ. मिथिलेश कुमार चौबे तथा डॉ.आर.बी. प्रसाद के द्वारा सभी ग्रामीण चिकित्सकों को जागरूक किया गया साथ ही सरकारी कार्य में ग्रामीण चिकित्सक द्वारा सहयोग लेने की बात भी कही गई.

डॉ. मिथिलेश कुमार चौबे ने सभी चिकित्सकों को जानकारी दी कि, सम्पूर्ण भारतवर्ष में सबसे पहले ग्रामीण चिकित्सकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशिक्षित कराया. उसी तरह बिहार में सबसे पहले डुमराँव अनुमंडल में प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक से सहयोग लेने का कार्य शुरू किया गया है. मौके पर ग्रामीण चिकित्सक मंच के जिला चेयरमैन भृगुनाथ यादव मौजूद रहे.



















No comments