महादेवा घाट पर स्वच्छता के संकल्प के साथ हुई गंगा महा आरती ..
आरती की शुरुआत वैदिक मंत्रों के साथ हुई. जिसमें यजमान की भूमिका में चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक तिवारी एवं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार उपस्थित थे. जिसके बाद विधिवत एक घंटे की महाआरती की गई.
- छात्रशक्ति के अभियान के तहत चौसा पहुँची टीम
- गंगा की निर्मलता को लेकर संकल्पित हैं युवा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा के मनोरम तट पर कलकल ध्वनि के बीच चौसा का महादेवा घाट सोमवार की शाम हर हर गंगे के नारों से गूंज उठा. मौका था छात्रशक्ति और श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के चौसा ईकाई द्वारा आयोजित गंगा महाआरती का. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट ने महर्षि च्वयन की स्थली पर स्थित महादेव घाट पर ट्रस्ट के सचिव अमित उपाध्याय की देखरेख में आरती का आयोजन किया गया.
गंगा आरती में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास छात्रशक्ति के सदस्यों द्वारा किया गया. आरती की शुरुआत वैदिक मंत्रों के साथ हुई. जिसमें यजमान की भूमिका में चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक तिवारी एवं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार उपस्थित थे. जिसके बाद विधिवत एक घंटे की महाआरती की गई.
आरती गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के पुजारी अमरनाथ पाण्डेय, हेमंत तिवारी एवं दुर्गेश पाण्डेय ने की. आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. गंगा महाआरती में जिला परिषद सदस्य बसंती देवी, उपेंद्र सिंह के साथ गिट्टू तिवारी, राहुल दुबे ,नितेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन गंगा विचार मंच से जुड़े तथा छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के सचिव अमित उपाध्याय ने किया.
Post a Comment